जन्माष्टमी के मौके पर गुजरात सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. ये कर्फ्यू प्रदेश के आठ बड़े शहरों में लगाया जाएगा, जिनमें अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, भावनगर, जामनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ शामिल हैं. इस दौरान नाइट कर्फ्यू की सभी पाबंदियां लागू रहेंगीं. वहीं मंदिर में एक साथ 200 से ज्यादा श्रद्धालु जमा नहीं हो सकेंगे. ये कर्फ्यू 30 अगस्त की रात एक बजे से लागू किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने किया ऐलान
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ऐलान किया है कि जन्माष्टमी के मौके पर राज्य के आठ बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. इस दौरान मंदिरों में लोगों की भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी. मंदिर में एक साथ 200 से ज्यादा लोग नहीं जुट सकेंगे. ये कर्फ्यू अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, भावनगर, जामनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में लगाया जाएगा.
पहले भी बढ़ाया कर्फ्यू
इससे पहले गुजरात सरकार ने इन आठ शहरों में कर्फ्यू को बढ़ाकर 16 अगस्त किया गया, उसके बाद इसे एक्सटेंड कर 28 अगस्त तक कर दिया गया था. वहीं अब सरकार ने इस नाइट कर्फ्यू की व्यवस्था को और आगे तक बढ़ा दिया है. कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है.
गुजरात में कोरोना के मामले
अगर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो गुजरात में कोरोना के अब तक 8,15,091 मामले आ चुके हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या 160 है, वहीं इस महामारी से अब तक यहां 10,079 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
ये भी पढ़ें
दिल्ली: सरकार की एक्सपर्ट कमिटी ने स्कूल खोलने की सिफारिश की, DDMA करेगा आखिरी फैसला