(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोरोना केस बढ़ने के चलते पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, 1 दिसंबर से राज्य में लगेगा नाइट कर्फ्यू
पंजाब सरकार ने 1 दिसंबर से से रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगान का ऐलान किया है. इसके साथ ही, सभी दुकानें और व्यापारिक केंद्र रात9.30 बजे तक बंद होंगे।
देश में कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. बुधवार को इसका आदेश जारी करते हुए यह कहा गया है कि नाइट कर्फ्यू राज्य के सभी शहरों में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे लागू रहेगा.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कोविड-19 प्रोटोकॉल्स के उल्लंघन करने पर जुर्माने की रकम को बढ़ाकर दोगुने यानी 10 हजार रूपये करना का फैसला किया है, जो 1 दिसंबर से लागू होगा. इसके साथ ही, सभी दुकानें और व्यापारिक केंद्र रात9.30 बजे तक बंद होंगे। 15 दिसम्बर को सरकार समीक्षा करेगी। इसके अलावा, सभी रेस्टोरेंट्स और शादी वैन्यू को भी रात साढ़े नौ बजे तक बंद करना होगा. राज्य सरकार की तरफ से लगाई इन रोक पर 15 दिसंबर को समीक्षा की जाएगी.
गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान, गुजरात के चार शहर और हिमाचल प्रदेश ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया था.
हिमाचल प्रदेश में कारोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 31 दिसंबर तक प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज बन्द रहेंगे. 26 नवंबर से ऑनलाइन क्लास शुरू होंगे. इतना ही नहीं, अब मास्क न लगाने पर न्यूनतम 1000 रुपये का चालान होगा. हिमाचल प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में ये फैसले लिए गए हैं. इसके साथ ही शिमला, मंडी, कांगड़ा और कुल्लू में रात 8 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. सरकारी कार्यालय में आधे स्टाफ के साथ काम होगा और किसी भी तरह की रैलियों पर रोक रहेगी.