गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना ने एक बार फिर अपने पैर पसार लिए हैं. शहर में बढ़ते संक्रमण के चलते सरकार ने यहां रोजाना रात का कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. गुजरात प्रशासन ने आज शाम यह जानकारी दी.
गुजरात सरकार ने अहमदाबाद में 20 नवंबर से रोजाना रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. ये कर्फ्यू कब तक जारी रहेगा, अभी प्रशासन ने इसकी जानकारी नहीं दी है.
गुजरात प्रशासन ने कहा, ''राज्य सरकार ने अहमदाबाद में 20 नवंबर से रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक रोजाना कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. यह फैसला तब तक लागू रहेगा, जब तक गुजरात में कोरोना वायरस की स्थिति बेहतर नहीं हो जाती है.''
पिछले 24 घंटे में सामने आए 1,281 नए मामले
गौरतलब है कि गुजरात में पिछले 24 घंटे में जानलेवा कोरोना वायरस के 1,281 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,91,642 हो गई है. हालांकि, अच्छी खबर यह रही कि इस बीच 1274 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए. वहीं इस खतरनाक वायरस से गुजरात में बीते एक दिन में आठ और लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी, जिसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3,823 हो गया.
राज्य सरकार ने कहा कि मामलों का जल्द से जल्द पता लगाने के लिए प्रतिदिन जांचों की संख्या में वृद्धि की जा रही है. राज्य में अब तक जांच किए गए नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 69,78,249 हो गई है.
बीते एक दिन में राज्य में सबसे ज्यादा 224 मामले सूरत से सामने आए. वहीं अहमदाबाद में 220, राजकोट में 161, वडोदरा में 142 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. वहीं अहमदाबाद में संक्रमण के कारण पांच मरीजों की मौत हो गई जबकि सूरत में दो और पाटन में एक संक्रमित की मौत हुई.