ओडिशा: कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए सरकार ने उठाए कदम, राज्य के 10 जिलों में लगा नाइट कर्फ्यू
ओडिशा में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मामले सरकार का सरदर्द बने हुए हैं, वही राज्य सरकार ने अब पूरे हफ्ते के लिए नाइट कर्फ्यू लगाए जाने का फैसला किया है.
भुवनेश्वरः एक ओर जहां कोरोना संक्रमण चेजी से बढ़ता दिखा रहा है वहीं इसने राज्यों सरकारों का सर दर्द काफी बढ़ा दिया है. ओडिशा सरकार ने सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 573 नए मामले सामने आने के बाद 10 जिलों में नाईट कर्फ्यू लगा दिया. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3 लाख के पार पहुंच गए हैं.
ओडिशा में लगा नाइट कर्फ्यू
अधिकारी ने बताया कि सुंदरगढ़, बरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बलांगीर, नौपाड़ा, कालाहांडी, मल्कानगिरी, कोराटपुर और नबरंगपुर जिले में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा. स्वास्थ्य सेवा निदेशक विजय पणिग्रही ने कहा कि ओडिशा में छत्तीसगढ़ से सीमावर्ती जिलों से आने वालों को कोविड-19 जांच करानी होगी.
राज्य में 3 लाख से ज्यादा संक्रमित मामले
राज्य में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 3 लाख 43 हजार 268 से ज्यादा संक्रमित सामने आए हैं. जिसमें से अभी तक कुल 1 हजार 9 सौ से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई थी. राज्य में कुल 3 लाख 37 हजार से कोरोना ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कुल 2 हजार 8 सौ से ज्यादा लोगों को इलाज चल रहा है.
फिलहाल देशभर में कोरोना संक्रमण आंकड़ों की बात करें तो देशभर में अभी तक 1 करोड़ 26 लाख 84 हजार 477 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से अभी तक 1 लाख 65 हजार 577 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 1 करोड़ 17 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. वहीं वर्तमान में तकरीबन 7 लाख 88 हजार 855 लोग कोरोना एक्टिव हैं.
इसे भी पढ़ेंः Kerala Election 2021: 140 सीट पर 957 उम्मीदवार, अगली सरकार चुनने के लिए केरल तैयार
वोटिंग से पहले इस राज्य की जनता के नाम सोनिया गांधी ने जारी किया संदेश, जानिए क्या कहा है?