शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नाइट कर्फ्यू की समयसीमा बढ़ाकर पांच जनवरी कर दी गई है. राज्य सरकार ने संक्रमण की रोकथाम के लिए शिमला, कुल्लू, कांगड़ा और मंडी जिलों में नाइट कर्फ्यू को पांच जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. इसके साथ ही इन जिलों में नए साल पर पार्टी करने की अनुमति भी नहीं होगी. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है.


संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि शिमला, मंडी, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में रात 09 बजे से लेकर सुबह 06 बजे तक नाइट कर्फ्यू प्रभावी रहेगा. वहीं सरकारी कार्यालयों में सप्ताह के छठे दिन भी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा यहां इस अवधि तक शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. बता दें कि राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से 23 नवंबर से नाइट कर्फ्यू लगाया गया था.


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोरोना काल के दौरान 27 दिसंबर को राज्य सरकार के तीन साल पूरे हो रहे हैं. इसी उपलक्ष्य पर राज्य अतिथिगृह पीटरहॉफ में वर्चुअल प्रोग्राम होगा. सरकार ने फैसला लिया है कि पांच जनवरी तक पहले की तरह ही किसी भी समारोह में 50 लोगों के ही शामिल होने की शर्त कायम रहेगी.


अब राज्य में 05 जनवरी तक जारी रहेंगी ये पाबंदियां


1- शिमला, मंडी, कांगड़ा व कुल्लू में रहेगा नाइट कर्फ्यू


2- शादी समारोह में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे.


3- सभी राजनीतिक कार्यक्रम वर्चुअली होंगे.


4- शादी, जन्मदिन व अन्य किसी भी समारोह की एसडीएम से पूर्व अनुमति लेनी होगी.


5- बिना अनुमति के कार्यक्रम पर पांच से 50 हजार रुपये तक जुर्माना.


6- बसों में क्षमता से 50 फीसद सवारियां ही सफर कर सकेंगी.


यह भी पढ़ें- 


किसानों के मुद्दे पर अन्ना हजारे ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को लिखा खत, फिर से भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी  


कृषि कानून: अमरिंदर सिंह और अरविंद केजरीवाल के बीच ट्विटर वॉर, जानें किसने क्या कहा