जानें कौन होते हैं निहंग सिख, पंजाब में तलवार से पुलिस वाले का हाथ काटने के बाद हैं सुर्खियों में
निहंगों को उनके आक्रामक व्यक्तित्व के लिए जाना जाता है. परंपरागत हथियार रखने वाले सिखों को ही निहंग सिख माना जाता है. सिख धर्म पर हमला हो जाए तो ये निहंग सिख आखिरी सांस तक अपने धर्म की रक्षा करते हैं.
पंजाब: पंजाब के पटियाला में कोरोना वायरस के मद्देनज़र जारी लॉकडाउन के बीच आज निहंग सिखों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. निहंग सिखों ने पहले अपनी गाड़ी से बैरिकेड को टक्कर मारी और फिर तलवार से एक एएसआई का हाथ काट दिया. इस घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. इस घटना में कई और पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. जानें आखिर निहंग सिख कौन होते हैं.
आक्रामक व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं निहंग सिख
दरअसल निहंगों को उनके आक्रामक व्यक्तित्व के लिए जाना जाता है. परंपरागत हथियार रखने वाले सिखों को ही निहंग सिख माना जाता है. कहा जाता है कि ऐसे सिख पूर्ण रूप से दसम गुरुओं के आदेशों के लिए हर समय तत्पर रहते हैं. दसम गुरुओं के काल में ये सिख गुरु साहिबानों के प्रबल प्रहरी होते थे. इन सिखों के बारे में ये भी बताया जाता है कि सिख धर्म पर हमला हो जाए तो ये निहंग सिख उस समय अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना "सिख" और "गुरु ग्रंथ साहिब" की आखिरी सांस तक रक्षा करते हैं.
अपने धर्म के लिए हर समय समर्पित होते हैं निहंग सिख
निहंग सिख अपने धर्म के लिए हर समय समर्पित होते हैं और आम सिखों को मानवता का विशेष ध्यान रखने की ओर प्रेरित करते रहते हैं., निहंग सिखों के धर्म चिन्ह आम सिखों की अपेक्षा मज़बूत और बड़े होते हैं. जन्म से लेकर जीवन के अंत तक जितने भी जीवन संस्कार होते हैं, सिख धर्म के अनुसार ये उनका प्रेम से निर्वहन करते हैं.
आज पटियाला में क्या हुआ?
बता दें कि आज शाही शहर पटियाला की सनौर सब्जी मंडी के पास निहंग सिखों की पुलिस वालों से तकरार हो गई, जिसके चलते गुस्से में आए निहंग सिंखों ने पुलिस वालों के ऊपर तलवारों से हमला कर दिया. इस हमले में एक एएसआई का हाथ काट दिया गया. वहीं अन्य तीन और पुलिसकर्मियों को भी जख्मी कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी निहंगों को गिरफ़्तार कर लिया है. उन सब पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज हो गया है.यह भी पढ़ें-
कोरोना वायरस: पाटियाला में निहंग सिखों का पुलिस पर हमला, सात लोग गिरफ्तार
पंजाब में निहंग सिखों ने तलवार से काटा पुलिसवाले का हाथ, जानें इस मामले की बड़ी बातें