बेंगलुरुः लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को धता बताते हुए कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारास्‍वामी ने अपने बेटे निखिल कुमारास्‍वामी की शादी की. निखिल की शादी कांग्रेस के पूर्व आवासीय मंत्री एम कृष्‍णप्‍पा की पोती रेवती के साथ संपन्न हुई. समारोह के दौरान भारी संख्या में लोग शामिल हुए. लॉकडाउन तोड़ने को लेकर राज्य के उपमुख्‍यमंत्री सीएन अश्‍वत्‍थनारायण ने कहा कि इस मामले पर कार्रवाई होगी.


उन्होंने कहा, ''मैंने रामनगर डिप्‍टी कमिश्‍नर से रिपोर्ट मांगी है. मैं पुलिस सुपरिंटेंडेंट से बात करूंगा, हमें इसपर कार्रवाई करनी होगी.'' समारोह से पहले कहा गया था कि शादी में केवल घर परिवार के लोग ही शामिल होंगे.


10 फरवरी को हई थी सगाई


दोनों की सगाई 10 फरवरी को हुई थी. लॉकडाउन की वजह से शादी को टाला नहीं गया. कुमारस्वामी ने कहा था कि आदेश लेकर शादी फार्म हाउस में किया जा रहा है.


बता दें कि साल 2019 में राजनीति के क्षेत्र में कदम रखने वाले निखिल ने मंड्या लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में वह बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार से हार गए थे. निखिल ने कुछ कन्नड़ फिल्मों में अभिनय किया है.


कुमारस्वामी ने हाथ जोड़कर मांगी थी माफी


इससे पहले मीडिया से बात करते हुए कुमारस्वामी ने कहा था, ''मेरे बेटे की शादी 17 तारीख को फिक्स थी. यह शादी रामनगर में संपन्न होनी थी. शादी भव्य तरीके से होनी थी. लेकिन सरकार की ओर से जारी गाइडलान को ध्यान रखते हुए मैंने ऐसा नहीं किया. इस शादी समारोह में केवल परिवार के लोग ही शामिल हुए हैं.''


उन्होंने कहा था, ''मैं सभी शुभचिंतकों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. मैं सभी को बुलाना चाहता था लेकिन मौजूदा वक्त को देखते हुए मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं. इसके लिए मुझे माफ कर दें.''


कर्नाटकः लॉकडाउन के बीच कुमारस्वामी के बेटे की शादी आज, केवल परिवार के लोग होंगे शरीक