Nikki Yadav Murder Case: 10 बजे गला घोंटा, 11 बजे लाश को पैसेंजर सीट पर रखकर पहुंचा ढाबा... निकिता मर्डर मिस्ट्री का हर राज साहिल की जुबानी
दिल्ली में ब्वॉयफ्रेंड साहिल गहलोत ने अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की यादव की हत्या के मामले में तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक साहिल ने उनके सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
Delhi Crime: बीते साल राजधानी दिल्ली में लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा वॉल्कर की हत्या ने सबको चौंका दिया था, यह मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक नए मामले में अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या के मामले ने दिल्ली के लोगों को झकझोर कर रख दिया.
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि साहिल गहलोत नाम के एक शख्स ने शादी से इंकार करने के बाद अपने साथ रह रही गर्लफ्रेंड निक्की यादव की कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि उसने हत्या करने के लगभग 12 घंटे बाद दूसरी महिला से शादी भी कर ली और अगले दिन वापस आकर निक्की की लाश को फ्रिज में ठिकाने लगाने के वास्ते छुपाकर रख दिया.
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि साहिल गहलोत नाम के एक शख्स ने 10 फरवरी को सुबह 9 बजे अपनी प्रेमिका निक्की यादव की कथित तौर पर हत्या कर दी, और फिर लगभग 12 घंटे बाद दूसरी महिला से शादी कर ली. शादी करने के तुरंत बाद अगली सुबह 3 बजे उसने अपनी गाड़ी में वापस आकर लाश को फ्रिज में छुपा कर रख दिया. एक ही छत के नीचे रहने वाले साथी की हत्या ने खलबली मचा दी है.
क्या कर रही है पुलिस?
दिल्ली पुलिस इस मामले में अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या साहिल गहलोत के परिवार वालों को इस हत्या के बारे में कोई जानकारी थी? क्या परिवार को हत्या के बारे में पता था? क्योंकि साहिल के बयान के मुताबिक निक्की से उसकी लड़ाई साहिल की सगाई के बाद ही शुरू हुई थी जिससे उसने शादी की थी.
नाम नहीं छापने की शर्त पर जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी साहिल गहलोत ने पुलिस पूछताछ में इस बात को स्वीकार किया है कि उसने यादव की 10 फरवरी को सुबह 9 बजे के आसपास मोबाइल डेटा केबल से गला घोंट कर हत्या कर दी थी. उसने पुलिस के सामने अपना अपराध कुबूल करते हुए यह स्वीकारा की उसने सीट बेल्ट से निक्की के शव को बांधकर सुबह 11 बजे ढाबे पर पहुंचा, उसने शव को कार में रख दिया और गाड़ी को अपने ढाबे की पार्किंग में ही पार्क कर दिया. कोई ढाबे में नहीं जा सके इसके लिए उसने ढाबे को बाहर से ताला लगाकर बंद भी कर दिया और वह वापस घर लौट आया.
अधिकारी ने आग बताया कि गहलोत ने जांचकर्ताओं को बताया कि कार और डेड बॉडी को ढाबे पर छुपाने के बाद वह घर पहुंचा, अपनी शादी के लिए तैयार हुआ और वह बाकी रिश्तेदारों के साथ शाम को मांडोठी गांव पहुंचा जहां उसने दूसरी लड़की के साथ धूमधाम से शादी की. 11 फरवरी की रात करीब 1 बजे वह नवविवाहित पत्नी के साथ अपने गांव वापस लौट आया.
क्या बोले दूसरे जांच अधिकारी?
नाम नहीं छापने की शर्त पर मामले में दूसरे जांच अधिकारी ने बताया कि जब परिवार के अधिकांश सदस्य और मेहमान सो गए, तब गहलोत अपनी दूसरी कार (एक टाटा नेक्सन) से ढाबे के लिए निकल गए. सुबह के साढ़े 3 बजे उसने यादव के शव को कार से उतार कर फ्रिज में रख दिया. उसने यादव के कपड़ों और अन्य सामानों से भरा बैग फ्रिज के पास छोड़ दिया. गहलोत ने निक्की के फोन को अपने पास रख लिया जो उसने उसकी हत्या करने के बाद से ही बंद रखा था. उसने पिछले दो दिनों की उसकी सभी चैट और कॉल डिटेल भी डिलीट कर दी.
दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के कमिश्नर रविंद्र यादव ने कहा कि वह इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और गहलोत को सजा दिलाने के लिए अदालत के सामने इस मामले को मजबूत बनाने के लिए वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान किए गए उसके सभी खुलासों को वैज्ञानिक और तकनीकी सबूतों के आधार पर सत्यापित करके उसकी पुष्टि की जाएगी. पुलिस ने अदालत से साहिल की 5 दिन की कस्टडी ली है.
'निक्की की बहन के बयान लेगी पुलिस'
दिल्ली पुलिस के जांच अधिकारियों ने बताया कि निक्की यादव अपनी बहन के साथ उत्तम नगर में किराए के फ्लैट में रहती थी और उसकी बहन ने आखिरी बार 10 फरवरी को लगभग 1.30 बजे गहलोत के साथ उसे फ्लैट से बाहर जाते देखा था.
दिल्ली पुलिस निक्की की बहन के अलावा तीन अन्य उन लोगों के भी बयान लेने वाली है जिसमें से एक ने निक्की की बहन की सगाई के बारे में जानकारी दी थी. इसके अलावा पुलिस इस बात की भी तफ़्शीश करेगी कि क्या गहलोत के परिवार वालों को यादव के साथ उनके लिव-इन रिलेशनशिप के बारे में पता था?
आरोपी ने घटना को कैसे अंजाम दिया?
जांच अधिकारियों ने बताया कि साहिल ने कहा कि उसने मोबाइल के केबल से गला दबाकर गर्लफ्रेंड की तब हत्या कर दी जब उसने उससे शादी नहीं करने पर उसको कानूनी मामलों में फंसा देने की धमकी दी.
उसने बताया कि निक्की के दबाव में आकर वह हिमाचल प्रदेश भाग चलने को तैयार हो गया. उन्होंने अपनी कार को कश्मीरी गेट के आईएसबीटी बस स्टेशन पर पार्क कर दिया, लेकिन फिर गहलोत ने अपना मन तब बदल लिया जब उसके पास उसके परिवारों वालों के फोन आने लगे और उन्होंने उससे शादी के पहले के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया.