Nikki Murder Case: निक्की यादव हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी साहिल गहलोत की रिमांड खत्म होने के बाद उसे दिल्ली के द्वारका कोर्ट में पेश किया गया. जहां उसकी दो दिन रिमांड और बढ़ा दी गई है. क्राइम ब्रांच की रिमांड के दौरान रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं. पूछताछ में साहिल ने बताया कि हत्या से पहले जब वो और निक्की गाड़ी में निकले थे तो उसने ऐसा प्लान बनाया कि हत्या नहीं बल्कि रोड एक्सीडेंट लगे.


साहिल के प्लान के मुताबिक, वो निक्की को गाड़ी से धक्का दे दिया जाए और ऐसा लगे कि रोड एक्सीडेंट में मौत हुई है लेकिन ऐसा हो नहीं सका तो उसने निगमबोध घाट में हत्या की वारदात को अंजाम दिया. साहिल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने साहिल के पिता कजिन और दोस्तो को गिरफ्तार किया है.


साहिल के पिता को नहीं है कोई मलाल


दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, साहिल के पिता वीरेंद्र को कोई पछतावा नही है. वीरेंद्र को इस हत्या का कोई मलाल नहीं है. सूत्रों की मानें तो साहिल के पिता वीरेंद्र पर पहले से दो मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें से एक हत्या का मामला भी है.


दिल्ली पुलिस के मुताबिक, निक्की यादव हत्या करने से पहले पिता को सब पता था और उसने साहिल का पूरा साथ दिया. जब साहिल के पिता से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि उन्हें किसी भी तरह से निक्की को रास्ते से हटाना था. उधर, पुलिसकर्मी नवीन जो साहिल की मौसी का लड़का है. उसपर भी 354 का मुकदमा कांझावला थाने में दर्ज़ है.


साहिल का कजिन भी शामिल


जब साहिल ने निक्की की हत्या कर दी तब इसने सबसे पहले अपने कजिन नवीन को बता दिया और सीधा अपने ढाबे पर पहुंचा उसके बाद इन सभी ने मिलकर बॉडी फ्रिज में रख दी. प्लान के मुताबिक, साहिल की शादी के बाद में निक्की यादव के शव को ठिकाने के लिए तैयारी शुरु कर दी थी लेकिन ये लोग अपने प्लान में कामयाब नहीं हो पाए और भांडा फूट गया.


ये भी पढ़ें: Nikki Yadav Murder Case: निक्की हत्याकांड के आरोपी साहिल की पुलिस रिमांड दो दिन और बढ़ी, फ्रिज से मिली थी लाश