Nikki Yadav Murder Case Full Story: दिल्ली के निक्की हत्याकांड ने पूरे देश को दहला कर रख दिया है लेकिन इस हत्याकांड में अब एक बेहद चौंकाने वाला ट्विस्ट सामने आया है. अब तक कहा जा रहा था कि निक्की और साहिल लिव इन रिलेशनशिप में थे और निक्की की हत्या के बाद साहिल ने उसी दिन शादी कर ली थी लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 22 साल की निक्की और 24 साल के साहिल शादी भी कर चुके थे. उनकी शादी करीब दो साल पहले अक्टूबर 2020 में आर्य समाज मंदिर में पूरे रीति-रिवाज के साथ हुई थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि निक्की की शादी की न तो परिवार को खबर थी और ना ही साहिल के साथ उसके संबंधों का उन्हें कोई आइडिया था.
9 फरवरी को साहिल ने की थी दूसरी सगाई
बता दें कि दिल्ली के उत्तम नगर में निक्की अपनी छोटी बहन के साथ एक फ्लैट में रहती थी. 9 फरवरी को रात करीब 1 बजे साहिल निक्की के फ्लैट में पहुंचा था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक साहिल सुबह 6 बजे तक निक्की के साथ उसके फ्लैट में मौजूद होता था लेकिन निक्की को कहां जानकारी थी कि साहिल 9 फरवरी की दोपहर को धूमधाम से सगाई करने के बाद उसके पास आया है. इसी बीच दोनों कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बनाते हैं. निक्की दो बैग में सामान रखती है और सुबह करीब 6 बजे दोनों सबसे पहले निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं.
निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से दोनों गोवा की ट्रेन पकड़ना चाहते थे लेकिन टिकट कन्फर्म नहीं थी इसलिए निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से दोनों गाड़ी लेकर आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं. गाड़ी में सामान रखा हुआ था लेकिन ट्रेन नहीं मिल रही थी. जब गोवा जाने की ट्रेन नहीं मिली तो दोनों ने पहाड़ की तरफ जाने का मन बना लिया और गाड़ी कश्मीरी गेट की तरफ घुमा ली.
कश्मीरी गेट बस अड्डे पहुंचने का मकसद बस पकड़कर हिमाचल या उत्तराखंड की तरफ रवाना होना था लेकिन उन्हें बस नहीं मिलती है. इसी बीच किसी बात पर उनका झगड़ा शुरू हो जाता है. सूत्रों के मुताबिक, बाहर जाने की बात टालने पर झगड़े की शुरुआत होती है. निक्की को साहिल की शादी वाली बात की कुछ भनक भी लग चुकी थी और निक्की जब साहिल से सवाल करना शुरू करती है तो झगड़ा बढ़ने लगता है और इतना बढ़ता है कि हत्या तक पहुंच जाता है.
डेटा केबल से साहिल ने निक्की को उतारा मौत के घाट
10 फरवरी की सुबह 10 बजे निगम बोध घाट के पास साहिल गहलोत ने एक पेड़ के नज़दीक गाड़ी को पार्क किया. दोनों की लड़ाई और बहस के बीच गुस्से में आकर साहिल ने डेटा केबल से निक्की का गला घोंट दिया. इतना ही नहीं, उसने निक्की की लाश को फ्रंट सीट पर बिठाया और सीट बेल्ट लगाकर कश्मीरी गेट इलाके से पश्चिम विहार होते हुए करीब 50 किलोमीटर दूर नजफगढ़ के मित्रा गांव तक ले गया.
जिस वक्त साहिल निक्की की लाश को लेकर निकला था उसका फोन लगातार बज रहा था क्योंकि उसी दिन उसकी शादी थी और साहिल का परिवार उसे ढूंढ रहा था. साहिल ने अपने दोस्त और कज़िन को निक्की की हत्या के बारे में बताया और इसके बाद साहिल के ही ढाबे के फ्रिज में सबने मिलकर निक्की की लाश छिपा दी. इसके बाद साहिल अपनी कार छोड़कर दूसरी कार में सवार होकर अपने घर निकल गया. वहां जाकर उसने धूमधाम से बारात निकाली और दूसरी शादी रचा ली.
निक्की का मां ने लगाई इंसाफ की गुहार
पूरी वारदात की जानकारी मिलने के बाद निक्की की मां ने न सिर्फ अपनी बेटी बल्कि साहिल से शादी करने वाली दूसरी लड़की के लिए भी न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा, 'कानून को उसे सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए. जितनी कड़ी सजा हो उसे वो दी जाए क्योंकि उसकी वजह से दो बेटियों की जिंदगी बर्बाद हो गई. उस बेटी को मालूम भी नहीं था कि उसके साथ क्या होने वाला है. वो शादी करके नए सपने सजाकर आई थी. दूसरी ओर, मेरी बेटी से अगर कुछ था तो हमें बताना चाहिए था. उनके साथ हम हल निकालते...मारना जरूरी था क्या? क्या और कोई ऑप्शन नहीं था उसके पास? ऐसे दरिंदों को मौत की सजा होनी चाहिए जिससे हमारी बहू-बेटी जो बाहर हैं, उनको सुरक्षित रख सकें'.
निक्की के परिवार को नहीं लगी साहिल से शादी की भनक
हैरान करने वाली बात ये है कि 2020 में ही निक्की और साहिल शादी कर चुके थे लेकिन निक्की के परिवार को इस बात की कोई भनक ही नहीं थी. न ही उन्हें साहिल के साथ निक्की का किसी भी तरह का रिश्ता होने का आइडिया था. हालांकि इस हत्याकांड पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और वारदात में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया. पुलिस के मुताबिक हत्याकांड में सिर्फ साहिल आरोपी नहीं है बल्कि साहिल के पिता समेत पांच लोगों को भी आरोपी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- Nikki Yadav Murder Case: निक्की यादव की मां ने ABP न्यूज पर लगाई इंसाफ की गुहार, कहा- आरोपी को मिले फांसी की सजा