नई दिल्ली: यूरोप जाने वाले भारतीयों के लिए राहत की खबर आई है. कोविशील्ड का टीका लगाने के बाद भारतीय स्विटजरलैंड समेत 9 यूरोपीय देशों की यात्रा कर सकते हैं. ये 9 देश ऑस्ट्रिया, जर्मनी, स्लोवेनिया, ग्रीस, आइसलैंड, आयरलैंड, स्पेन, स्विट्जरलैंड और इस्टोनिया हैं.
दरअसल, कोरोना के कारण यूरोपीय यूनियन ने भारत समेत गैरयूरोपीय देश के लोगों की यात्रा पर रोक लगाई थी. फाइजर, मॉडर्ना, एस्ट्राजेनेका और जॉनसन वैक्सीन लगा चुके गैर यूरोपीय देश के लोगों को ही यूरोप में आवाजाही की छूट थी. जिसके बाद सीरम इंस्टीट्यूट के अदर पूनावाला ने विदेश मंत्री को पत्र लिखकर मांग की थी कि कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालें लोगों को यूरोपीय देशों की यात्रा की इजाजत दिलवाए.
यूरोपीय यूनियन के फैसले पर भारत ने जताई थी आपत्ति
भारत सरकार ने भी यूरोपीय यूनियन के इस फैसले पर आपत्ति जताई तो भारत में यूरोपीय नागरिकों के लिए कड़े नियमों के संकेत दिए थे. भारत की इस कूटनीतिक पहल के बाद एक-एक कर यूरोपीय यूनियन के नौ देशों ने कोविशील्ड लगवा चुके नागरिकों को हरी झंडी दे दी.
यूएई ने 21 जुलाई तक लगाई पाबंदी
वहीं, दूसरी ओर संयुक्त अरब अमीरात ने भारत ने आने वालों पर 21 जुलाई तक पाबंदी लगा दी है. पहले 23 जून से उड़ानें शुरू होनी थी. यूएई ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि 13 दूसरे देशों से भी आने वालों पर रोक लगाई है. संयुक्त अरब अमीरात ने भारत समेत 14 देशों से आने वाली फ्लाइट्स पर 21 जुलाई 2021 रोक लगाई है.
यह भी पढ़ें-
पंजाब कांग्रेस पर फैसले से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिल सकते हैं राहुल गांधी