इम्फाल: मणिपुर के तामेंगलांग शहर में तीन स्थानों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन में नौ लोगों की मौत हो गई. इसमें पांच नाबालिगों सहित सात लोग घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि भूस्खलन मंगलवार को देर रात ढाई बजे हुआ था. तामेंगलांग शहर यहां से 150 किलोमीटर दूर और असम की सीमा पर है. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बताया कि भूस्खलन में मारे गये दो बच्चों के शव अभी बरामद नहीं हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक तामेंगलांग के जिला अस्पताल में सातों घायलों को भर्ती कराया गया है.


मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि तामेंगलांग मुख्यालय में तीन स्थानों पर भूस्खलन के चलते नौ लोगों की मौत के बारे में जानकर वह बेहद दुखी हैं. सात लोगों के शव बरामद हो चुके हैं जबकि दो बच्चों के शव बरामद होना बाकी है. बचाव अभियान चल रहा है.


जिला उपायुक्त रबिंद्र सिंह ने बताया कि भूस्खलन के बाद लापता हुए नौ लोगों में से सात के शव बरामद कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी और स्थानीय लोग बचाव काम में युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं. पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मामलों के केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया कि मणिपुर के तामेंगलांग में तीन स्थानों पर भूस्खलन के चलते नौ लोगों की मौत की घटना से उन्हें दुख हुआ.





तामेंगलांग के उप जिलाधिकारी एन. रवीचंद्रन मैतेई ने बताया कि भूस्खलन में चार मकान क्षतिग्रस्त हो गये थे. सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने भूस्खलन में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रूपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.