दिल्ली: सरकारी शेल्टर होम से 9 नाबालिग लड़कियां गायब, देह व्यापार में धकेले जाने का शक
दिल्ली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दिलशाद गार्डन इलाके में बने एक सरकारी शेल्टर होम से नौ नाबालिग लड़कियां गायब हो गई हैं. अंदेशा जताया जा रहा है कि कहीं उन्हें जिश्मफरोसी के धंधे में न धकेल दिया गया हो.
नई दिल्ली: दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में बने सरकारी शेल्टर होम से एक दिसम्बर की रात को एक साथ 9 नाबालिक लड़कियां गायब हो गईं. मामला सामने आने के बाद जीटीबी एन्क्लेव थाने में अपहरण का एफआईआर दर्ज किया गया, लेकिन अभी तक इन लड़कियों का पता नहीं चल सका है. संस्कार आश्रम शेल्टर होम पर आज छापा डालने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने इस बात की आशंका जताई कि हो सकता है कि इन लड़कियों को देह व्यापार में धकेल दिया गया हो.
दरअसल, मानव तस्करी और देह व्यापार से छुड़ा कर नाबालिक लड़कियों को दिल्ली सरकार के शेल्टर होम में रखा जाता है. ऐसा ही एक शेल्टर होम 'संस्कार आश्रम' उत्तर पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन में है, जहां से 1 और 2 दिसम्बर की आधी रात से 9 लड़कियां गायब हैं. इन लड़कियों को इसी साल मई में द्वारका के एक छात्रावास से यहां शिफ्ट किया गया था. इनमें से 8 लड़कियां नेपाली मूल और एक बिहार की है. इन सभी को दिल्ली महिला आयोग ने छुड़वाया था. लेकिन इन सभी का एक साथ यहां से गायब हो जाने के बाद दिल्ली महिला आयोग को आशंका है कि कहीं इन लड़कियों को दोबारा से देह व्यापार में न धकेल दिया गया हो.
घटना के बाद आज सुबह दिल्ली महिला आयोग की टीम ने इस आश्रम पर छापा मारा. कई घण्टे की छापेमारी के बाद आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि आश्रम में तमाम सारी खामियां हैं. यहां आने वाली लड़कियों को न ठीक से खाना-कपड़ा दिया जाता है और न ही उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाता है. ज्यादातर जगह सीसीटीवी भी नहीं लगा हुआ है. यही नहीं इन लड़कियों की जॉब ट्रेनिंग सितम्बर में ही पूरी हो जाने के बाद भी नौकरी नहीं मिली थी.
महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से जीबी रोड के दलालों और सस्पेंड अधिकारियों के बीच कनेक्शन की जांच की मांग भी की है. स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल से जीबी रोड जैसे रेड लाइट को हटाए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब तक जीबी रोड जैसे रेड लाइट इलाके रहेंगे तब तक मानव तस्करी होती रहेगी.
यह भी पढ़ें-
बुलंदशहर हिंसा: सुबोध सिंह के बेटे ने कहा-मेरे पिता तो नहीं रहे, हिंदू मुस्लिम झगड़े में और कितनी जानें जाएंगी? केजरीवाल के मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल, दो साल में की 217% अधिक कमाई देखें वीडियो-