Coronavirus Active Cases in India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत कोरोना संक्रमण के केस में कमी आई है. देश में एक्टिव केस में और नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है लेकिन अभी भी देश मे 9 राज्य जहां कोरोना के एक्टिव केस बाकी राज्यों से ज्यादा है. भारत के कुल एक्टिव केस 62.25 फीसदी एक्टिव केस सिर्फ दो राज्यों में हैं.


कोरोना की दूसरी लहर अभी भी जारी है. कोरोना के केस अभी भी रिपोर्ट हो रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ना सिर्फ नए मामलों में बल्कि एक्टिव केस और संक्रमण से मौत में कमी आई है. लेकिन अभी भारत मे 3,88,508 कोरोना के एक्टिव केस हैं.


एक्टिव केस का राज्यवार आकंड़ा



  • 10,000 से कम एक्टिव मामले 27 राज्यों में हैं.

  • 10,000 से 1 लाख के बीच एक्टिव केस 8 राज्यों में हैं.

  • 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस - 1 राज्य में हैं.


यानी देश के ज्यादातर एक्टिव केस सिर्फ 9 राज्यों में हैं. ये राज्य केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, असम, पश्चिम बंगाल और ओडिशा हैं. सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस केरल में है.



  • अकेले केरल में 1,77,091 एक्टिव केस हैं जोकि भारत के कुल एक्टिव केस का 43.77 फीसदी है.

  • इसके बाद महाराष्ट्र में 74,944 एक्टिव केस हैं जोकि कुल एक्टिव केस का 18.48 फीसदी है.

  • कर्नाटक में 23,956 एक्टिव केस हैं जोकि कुल एक्टिव केस का 6.01 फीसदी है.

  • इसी तरह तमिलनाडु में 20,407 एक्टिव केस हैं जोकि कुल एक्टिव केस का 5.26 फीसदी है.

  • आंध्र प्रदेश में कुल 19,949 एक्टिव केस हैं और ये कुल केस का 5.03 फीसदी है.

  • मिज़ोरम में 12,146 एक्टिव केस हैं और ये भारत के  कुल एक्टिव केस का 3.20 फीसदी है.

  • असम में 11,059 एक्टिव केस हैं और ये कुल एक्टिव केस का 2.86 फीसदी है.

  • पश्चिम बंगाल में कुल 10,719 एक्टिव केस हैं और ये कुल एक्टिव केस का 2.65 फीसदी है.

  • ओड़िशा में 10,485 एक्टिव केस हैं और भारत के कुल एक्टिव केस का 2.59 फीसदी है.


केरल में कोरोना के लगातार बढ़ रहे है. केरल के 11 जिलों में पिछले दो हफ्तों लगातार केस बढ़ रहे हैं वहीं 10 जिले ऐसे जहां केस पॉजिटिविटी 10 फीसदी से ज्यादा है. फिलहाल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हालात पर नज़र बनाए हुए है.


Coronavirus in India: देश के 37 जिलों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, 44 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा