लातूर: महाराष्ट्र के लातूर में एक बड़ा हादसा हुआ है. कीर्ति ऑयल कंपनी में सोडे की टंकी साफ करते वक्त नौ कर्मचारियों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पहले चार कर्मचारी टंकी में उतरे थे और वो वहीं बेहोश हो गए. इसके बाद उनकी मदद के लिए पांच और कर्मचारी टंकी में उतरे लेकिन उनकी भी मौत हो गई.


 


अभी ये साफ नहीं है कि हादसा किसी विषैली गैस की वजह से हुआ है या करंट की वजह से.  मौके पर राज्य के कामगार मंत्री संभाजी पाटिल भी पहुंच गए हैं. उनके मुताबिक दोषी पाए जाने पर मिल मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने मृतकों के परिजनों को मदद का भी भरोसा दिलाया है.