(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मध्य प्रदेश: शनिवार की रात से लेकर रविवार की दोपहर तक नौ मजदूरों ने अलग-अलग जगह तोड़ा दम
शनिवार की रात से लेकर रविवार की दोपहर तक नौ मजदूरों की मौत हो गई.ये सारे मुंबई से चले थे और यूपी जा रहे थे.
भोपाल: मध्यप्रदेश से रोज हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर गुजर रहे हैं. जिनके साथ रोज हादसे हो रहे हैं. शनिवार की रात से लेकर रविवार की दोपहर तक नौ मजदूरों ने अलग-अलग जगह दम तोड़ दिया है. बड़वानी जिले में तीन मजदूरों की मौत हुई है. तीनों अलग-अलग घटनाओं में मजदूरों की जान गयी. मगर कुछ समानताएं इन घटनाओं में रहीं. ये सारे मुंबई से चलकर यूपी जा रहे थे और भारी गर्मी में तबियत बिगड़ने से जान चली गयी.
बड़वानी जिले के सेंधवा के पास से गुजरने वाले एबी रोड पर सिद्धार्थ नगर के वीरेंद्र बहादुर की तबियत बिगड़ी और उनको पास के अस्पताल ले जाया गया. वहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया. इनकी उम्र 50 साल थी. दूसरी घटना भी एबी रोड के बिजासन घाट पर हुई. जहां पर प्रयागराज जाने मुंबई से निकले लल्लूराम भी चलते चलते बेहोश हो गये. सेंधवा अस्पताल में इनको मृत घोषित कर दिया गया. मुंबई से फतेहपुर पैदल जा रहे अनीस की भी जामली टोल प्लाजा के पास तबियत बिगड़ी. बताया जा रहा है कि उसे कुछ दिनों से बुखार था.
शनिवार रात एक बड़ा हादसा नरसिंहपुर में हुआ. ट्रक में बैठ जा रहे बीस मजदूर ट्रक पलटने के कारण बड़े हादसे का शिकार हो गए. इनमें से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी के पंद्रह लोग गंभीर घायल हो गए. ये सारे एटा और झांसी के रहने वाले थे जो बीच रास्ते में ही ट्रक पर सवार हुए. उधर एक अन्य घटना सुबह सागर जिले के बंडा में घटी.
जहां एक युवक चलते-चलते गिर गया और उसने दम तोड़ दिया. आधार कार्ड के आधार पर इसकी पहचान रामबली के नाम से हुई है. ये दक्षिण के किसी राज्य से आ रहा था. इन घटनाओं के अलावा कटनी में एक बड़ा हादसा टल गया. जब रीठी के पास प्रवासी मजदूरों की बस पलट गयी. इसमें बीस लोग सवार थे. ये उमरिया जा रहे थे.
मौसम अपडेट: कोरोना संकट के बीच दिल्ली-NCR समेत कई इलाकों में चली धूल भरी आंधी
Lockdown: दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर पर पलायन कर रहे सैकड़ों मजदूरों को पुलिस ने रोका