Indore News: इंदौर नगर निगम (आईएमसी) की ओर से स्थानीय नागरिकों से विसर्जन के लिए एकत्र की गयी गणेश प्रतिमाओं को ट्रकों से कथित तौर पर अपमानजनक तरीके से तालाब में फेंके जाने को लेकर मचे बवाल के बाद मंगलवार को पुलिस ने FIR दर्ज की है.


इंदौर मे गणेश विसर्जन पर मचा बवाल


चंदन नगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आईएमसी के एक अफसर की शिकायत पर यह प्राथमिकी IPC की धारा 295-A (किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जान-बूझकर किए गए विद्वेषपूर्ण कार्य) के तहत इस शहरी निकाय के नौ बर्खास्त कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज की गई है.






गणेश प्रतिमाओं को अपमानजनक तरीके से तालाब में फेंका गया


आईएमसी की आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि गणेश प्रतिमाओं को ट्रकों से तालाब में फेंके जाने के मामले में सात अस्थायी कर्मियों की सेवाएं सोमवार को ही समाप्त कर दी गईं थीं और इसके बाद दो सुपरवाइजर को भी बर्खास्त कर दिया गया. उन्होंने कहा, "भगवान गणेश की मूर्तियों को ट्रकों से तालाब में फेंके जाने से कई नागरिकों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है."


सोशल मीडिया पर मिली IMC प्रशासन को तीखी आलोचना


पाल ने बताया कि इस घटना पर आईएमसी के एक क्षेत्रीय अधिकारी और एक कार्यक्रम अधिकारी को निलंबित भी किया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पहले ही फैल चुका है. इसमें ट्रकों पर सवार आईएमसी कर्मचारी गणेश प्रतिमाओं को एक तालाब में धड़ाधड़ फेंकते नजर आ रहे हैं. वीडियो पर आक्रोशित नागरिक इस घटना से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात कहते हुए सोशल मीडिया पर आईएमसी प्रशासन की तीखी आलोचना कर चुके हैं.


CM शिवराज सिंह चौहान ने भी जताई नाराजगी


इस बीच, इंदौर के बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने कहा, "यह घटना बेहद निंदनीय है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है." गौरतलब है कि आईएमसी ने 10 दिवसीय गणेशोत्सव की समाप्ति पर रविवार को अनंत चतुर्दशी पर शहर में अलग-अलग जगहों पर विशेष केंद्र बनाकर गणेश प्रतिमाएं एकत्र की थीं ताकि तय जल स्त्रोतों में इनका सुव्यवस्थित विसर्जन किया जा सके.


इसे भी पढ़ेंः
Narendra Giri Maharaj Suicide Note: abp न्यूज़ के पास महंत नरेंद्र गिरि का 8 पन्ने का सुसाइड नोट, जानिए क्या लिखा है?


तो फिर किसने लिखा महंत नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट?