बेंगलुरुः छह कंटेनरों में 120 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) लेकर नौवीं ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ आज सुबह बेंगलुरु पहुंची. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने रविवार को इसकी जानकारी दी. रेलवे ने अभी तक कर्नाटक में 1,062.14 टन एलएमओ पहुंचाई है. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘नौवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज (23 मई को) सुबह साढ़े सात बजे आईसीडी व्हाइटफील्ड पहुंची. यह ट्रेन 21 मई को रात 11 बजकर 35 मिनट पर झारखंड के टाटानगर से चली थी’’ 


ऑक्सीजन एक्सप्रेस के लिए बनाया गया है ग्रीन कॉरिडोर
रेलवे ने बताया कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस के आवागमन के लिए रेलवे ने ‘ग्रीन कॉरिडोर’ बनाया है, यानी इस मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों को बीच में कहीं रुकना नहीं पड़ता और न ही किसी अन्य ट्रेन को गुजरने देने के लिए इंतजार करना पड़ता है. रेलवे ने बताया कि यह ट्रेन छह क्रायोजेनिक कंटेनर लेकर पहुंची और हर कंटेनर में 20 टन एलएमओ थी


भारतीय रेलवे ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकारों की मदद करने के लिए देशभर में 224 ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई हैं और 884 टैंकरों में करीब 14,500 टन एलएमओ पहुंचाई है.


कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी का करना पड़ा सामना
कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कई राज्यों में ऑक्सीजन और बेड़्स की कमी का सामना करना पड़ा है. समय पर ऑक्सीजन ना मिलने की वजह से मरीजों की मौत भी हुई.  देश के शहरों और कस्बों में ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ने के कारण पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नहीं हो पा रही थी. विभिन्न राज्यों में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाकर मदद की है. 


यह भी पढ़ें- 
Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटों में 2 लाख 40 हजार नए केस दर्ज, 3741 लोगों की मौत



Black Fungus: कोरोना के बाद देश में ब्लैक फंगस का कहर, 14 राज्यों में महामारी घोषित, जानें कहां मिले हैं कितने केस