निपाह वायरस: स्थिति नियंत्रण में, घबराने की जरूरत नहीं: स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि फिलहाल नौ लोगों का इलाज चल रहा है और कोझीकोड में कई अस्पतालों में विषाणु ग्रस्त मरीजों को अलग रखने के लिए विशेष वार्ड खोले गये हैं.
![निपाह वायरस: स्थिति नियंत्रण में, घबराने की जरूरत नहीं: स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा Nipah Virus: Situation under control says Health Minister JP Nadda निपाह वायरस: स्थिति नियंत्रण में, घबराने की जरूरत नहीं: स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/22183108/jp-nadda.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: केरल में निपाह वायरस से दस लोगों की मौत के बीच, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. इस बीमारी के फैलने की आशंका नहीं है. इस पर काबू करने के लिए कड़े उपाय किए गए हैं. मंत्रालय ने कहा कि ऐसा लगता है कि इस वायरस का प्रसार स्थानीय स्तर पर हुआ है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है.
मंत्री ने शीर्ष अधिकारियों के साथ केरल की स्थिति की समीक्षा करने के बाद उन्हें केरल सरकार को इसकी रोकथाम और प्रबंधन में पूरा सहयोग करने का निर्देश भी दिया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि फिलहाल नौ लोगों का इलाज चल रहा है और कोझीकोड में कई अस्पतालों में विषाणु ग्रस्त मरीजों को अलग रखने के लिए विशेष वार्ड खोले गये हैं.
मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र की एक विशेष केन्द्रीय टीम केरल में है और वह स्थिति की लगातार समीक्षा कर रही है. इस टीम ने उस घर का दौरा किया जहां पहली मौत की खबर आई थी और टीम को उस कुएं में कई चमगादड़ मिले जहां से परिवार पानी लेता था. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि कुछ चमगादड़ों को पकड़कर जांच के लिए ले जाया गया है ताकि इस बात की पुष्टि हो सके वे इस बीमारी का कारण हैं या नहीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)