मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब स्टार प्रचारकों के इंट्री हो रही है. बीजेपी के चुनाव प्रचार में भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ पहुंचे. दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने घाटकोपर पश्चिम से बीजेपी उम्मीदवार राम कदम के लिए प्रचार किया. प्रचार रैली में जमकर भीड़ जुटी.


दिनेश लाल यादव की एक फोटो और तस्वीर लेने के लिए लोग उत्साहित दिखे. भोजपुरी फिल्मों के सलमान खान कहे जाने वाले सुपरस्टार और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ बीजेपी के घाटकोपर पश्चिम से उम्मीदवार राम कदम के प्रचार के लिए पहुंचे थे.


हिंदू इलाके में दीपाली तो मुस्लिम इलाके में सोफिया, दो नामों से प्रचार कर रहीं हैं शिवसेना उम्मीदवार


निरहुआ ने अपने अंदाज में शायरी और गीतों से लोगों को बीजेपी को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तरक्की कर रहा है और उनके हाथ को मजबूत करने के लिए महाराष्ट्र में फिर से बीजेपी को जिताना होगा. निरहुआ ने अपने ही अंदाज में भ्रष्टाचारियों को हराने और देश पहले रखने वालों को जिताने की अपील की.



महाराष्ट्र: सीएम फडणवीस का दावा- बीजेपी सरकार ने गरीबों के लिए काम किया, सत्ता में लौटेंगे


राम कदम, मुंबई के घाटकोपर पश्चिम से लगातार दो बार विधायक रह चुके हैं. पहली बार वह मनसे की टिकट से जीत कर आए थे लेकिन साल 2014 में वह बीजेपी में शामिल हो गए. राम कदम का कहना है कि निरहुआ से दोस्ती के नाते वह उनके चुनाव प्रचार में पहुंचे हैं.



घाटकोपर पश्चिम में बड़ी तादाद में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग रहते हैं. दावा है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद से यहां बीजेपी की तरफ झुकाव बढ़ा है. घाटकोपर पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले आनंद शुक्ला को अपना उम्मीदवार बनाया है.


कणकवली: ऐसी सीट जहां गठबंधन पार्टनर शिवसेना और बीजेपी हैं आमने-सामने


दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ लोकसभा चुनाव 2019 से पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे और पार्टी ने उन्हें आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने उम्मीदवार बनाया था. दिनेश लाल यादव को सफलता तो नहीं मिली लेकिन चुनाव प्रचार में छाप जरूर छोड़ दी.


उत्तर भारतीयों का वोट बीजेपी से छिटक ना जाए इसलिए निरहुआ सहित कई उत्तर भारतीय नेता मुंबई में बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बीजेपी ने महाराष्ट्र का प्रभारी भी बनाया है.