नई दिल्ली: पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की संपत्ति नीलाम होगी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नीरव मोदी की जब्त की गई घड़ी, लग्जरी कारें और दूसरी संपत्तियों की नीलामी करेगा. इसके लिए मुंबई में 27 फरवरी को नीलामी की जाएगी और बाद में तीन और चार मार्च को ऑनलाइन नीलामी होगी. नीरव मोदी पर मेहुल चोकसी के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक के करीब 14 हजार करोड़ रुपये लेकर भागने का आरोप है.


यह पहला मौका नहीं है जब नीरव मोदी की संपत्तियां नीलाम की जाएंगी. इससे पहले पिछले साल मार्च में सैफरनार्ट ने आयकर विभाग के लिए नीरव मोदी की पेंटिंग्स नीलाम कर 54.84 करोड़ रुपये जुटाए थे. नीलामी के लिए रखे जाने वाले सामान में अमृता शेरगिल की 1935 की एक पेटिंग, एम. एफ. हुसैन की "महाभारत" श्रृंखला में से एक ऑयल पेटिंग, वी. एस. गायतोंडे की 1972 की एक पेटिंग और मनजीत बावा की "कृष्ण" पेटिंग शामिल है. इसमें शेरगिल और हुसैन की पेटिंग की अनुमानित कीमत 12 से 18 करोड़ रुपये, गायतोंडे की पेटिंग की कीमत सात से नौ करोड़ रुपये और बावा की पेटिंग की कीमत तीन से पांच करोड़ रुपये है.


इसके अलावा नीलामी में रखी जाने वाली घड़ियों में एयगर-ला-कोट मेन्स की "रिवर्सो गिरोटोर्बिलन 2" लिमिटेड एडिशन , गेर्राड पेरेगॉक्स मेन्स की "ओपेरा वन" शामिल है. साथ ही 80 से ज्यादा ब्रांडेड हैंडबैग को भी नीलामी में रखा जाएगा. इसमें अधिकतर हैंडबैग लक्जरी खुदरा ब्रांड "हरम" के "बिरकिन" और "केली" संग्रह के हैं.


इस बारे में सैफरनआर्ट के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश वजीरानी ने कहा, "नीलामी में एयगर-ला-कोट की घड़ियां शामिल हैं जो दुनिया की सबसे ज्यादा लक्जरी घड़ियों में से एक हैं. वहीं 'हरम' के 'बिरकिन' और 'केली' संग्रह के हैंडबैंग भी अंतरराष्ट्रीय लक्जरी सामान हैं. संग्रहकर्ता और सेलिब्रिटी के बीच इनकी अच्छी मांग है."


उन्होंने कहा, "सैफरनआर्ट का 20वां साल ईडी को अपनी सेवाएं मुहैया कराने से शुरू हो रहा है. हम ईडी के साथ मिलकर नीलामी के लिए सामान के मूल्य तय करने की प्रक्रिया में है. नीलामी में शेरगिल, हुसैन और गायतोंडे जैसे कलाकारों की कृतियां भी शामिल हैं. हम इससे बहुत खुश हैं."


ये भी पढ़ें


रेप के दोषी कुलदीप सेंगर को बचाने में जुटी योगी सरकार- समाजवादी पार्टी

केजरीवाल ने किया ऐसा ट्वीट कि भड़के कुमार विश्वास, कहा- परिवार-संस्कार-सरोकार जैसे शब्दों को तो बख्श दो