नई दिल्ली: 12 हजार 800 करोड़ रुपए के PNB घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी ने सीबीआई जांच में शामिल होने से इंकार किया है. सीबीआई ने नीरव को मेल कर जांच में शामिल होने को कहा था. जिसके जवाब में नीरव मोदी ने लिखा, "मेरा बिजनेस विदेश में है, इसलिए जांच में शामिल नहीं हो सकता."
सीबीआई ने नीरव मोदी से कहा कि वो जिस भी देश में हैं, वहां के भारतीय दूतावास से तुरंत सम्पर्क करे जिससे उसके वापस आने के इंतजाम किए जा सकें. 12 हजार 800 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले में सीबीआई नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी को लेकर जांच कर रही है. सीबीआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी इस मामले में केस दर्ज किया है. प्रवर्तन निदेशालय अभी तक नीरव मोदी की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर चुका है.
नीरव मोदी को सीबीआई ने अगले सप्ताह जांच में शामिल होने का आदेश दिया है. नीरव मोदी पहले ही अपने इरादे जाहिर कर चुके हैं कि वह किसी भी तरह की जांच में शामिल नहीं होंगे. वहीं उन्होंने एक पत्र लिखकर पंजाब नेशनल बैंक से भी कहा था कि बैंक मामले को सार्वजनिक कर काम खराब कर दिया है. अब वह कोई पैसा लौटाने के मूड में नहीं हैं.
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले की जांच सीबीआई तेजी से कर रही है. घोटाले के आरोपियों नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ ये जांच एजेंसी जल्द ही अपनी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर सकती है.
पीएनबी का ऑडिटर गिरफ्तार
12 हजार 800 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले में सीबीआई ने बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक के इंटरनल चीफ ऑडिटर एम के शर्मा को गिरफ्तार किया. एमके शर्मा को सीबीआई आज मुंबई जिला कोर्ट में पेश करेगी.