नई दिल्ली: साढे तेरह हजार करोड घोटाले के आरोपी नीरव मोदी पर ईडी ने की है बडी कार्रवाई..ईडी ने लंदन अमेरिका हांगकांग और सिंगापुर और भारत में कार्रवाई करते हुए नीरव मोदी से संबंधित 637 करोड की चल अचल संपत्ति अटैच कर ली है. जांच के दौरान यह पता भी चला है कि घोटाले की रकम से विदेशो मे संपत्ति खरीदी गई थी और एफआईआर होने के बाद भी करोडो के जेवरात विदेश भेजे गए थे. ईडी अब तक इस मामले मे 4 हजार 300 करोड रुपये की संपत्ति अटैच कर चुका है.
ईडी निदेशक ने इसके लिए चार देशो से लगातार संपर्क किया औऱ उसके बाद वहां के प्रशासन को ऐसे सबूत दिखाए गए जिनसे साफ पता लगता था कि ये प्रापर्टी और जेवरात घोटाले की रकम से ही संबंधित है जो साल 2017 में खरीदी गई थी साथ ही भारत मे एफआईआर होने के बाद भी घोटाले की रकम बाहर भेजी जा रही थी.
ईडी के एक आला अधिकारी ने बताया कि कागजो में इन जेवरातो की कीमत 85 करोड रुपये बताई गई थी लेकिन आकलन के दौरान इनकी कीमत 22 करोड 69 लाख बताई गई है. यह भी पता चला कि विदेशो में जो जायदाद ट्रस्ट और कंपनियो के नाम खरीदी जा रही थी वो कंपनिया और ट्रस्ट घोटाले के आरोपियो से संबंधित थे. ईडी ने इसके लिए पांच अलग अलग अटैचमैंट आर्डर जारी किए है. नीरव मोदी अभी लंदन में और मामा मेहुल चोकसी एंटीगा में बैठा है औऱ दोनो को वापस लाने की कोशिशे की जा रही है.
घोटाले की संपंत्ति विदेशो मे अटैच होना जांच एजेंसियो के लिए बडी जीत माना जाता है और क्योकि विदेशी सरकार सारे सबूतो को देखने के बाद ही कार्रवाई की अनुमति देती है ऐसे में ईडी की ये बडी कार्रवाई विदेशो में बैठे घोटाले के आरोपियो के लिए और मुश्किले खडी कर सकती है क्यो कि आने वाले दिनो में ईडी इन लोगो के खिलाफ और ठोस सबूत पेश कर इन्हे वापस भारत लाने की पुरजोर कोशिश करेगा.
किस देश में कितनी संपत्ति जब्त की गई?
-अमेरिका के न्यूयार्क शहर में नीरव मोदी से संबंधित 216 करोड रुपये की दो अचल संपत्ति अटैच की
-लंदन के मैराथन हाऊस मे नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी का लगभग 57 करोड रुपये का फ्लैट अटैच
-सिंगापुर में पूर्वी मोदी और उनके पति मंयक मेहता का खाता अटैच, खाते में 44 करोड़ रुपये है
-ये खाता ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड की एक कंपनी के नाम पर था
-नीरव मोदी और पूर्वी मोदी से संबंधित पांच अन्य खाते अटैच
-इन खातों मे 278 करोड़ रुपये का बैंलेस मौजूद
-दक्षिण मुंबई मे पूर्वी मोदी का 19.5 करोड रुपये का फ्लैट अटैच
-हांगकांग से वापस मंगा कर 22 करोड 69 लाख की ज्वैलरी अटैच
-इस ज्वैलरी की कीमत कागजों में 85 करोड रुपये दिखाई गई थी
कौन है नीरव मोदी, कैसे खड़ा किया साम्राज्य?
नीरव मोदी ने साल 2002 में हीरों के गहने बनाने का काम शुरु किया. फायरस्टार डायमंड कंपनी करीब 14 हजार 700 करोड़ की है. नीरव मोदी के दुनिया के बड़े शहरों में 16 आलीशान स्टोर हैं. 2016-17 में नीरव मोदी की कंपनी का मुनाफा 582 करोड़ था.
इसका परिवार गुजरात के पालनपुर का रहने वाला है. नीरव मोदी के दादा-दादी पापड़ बेचा करते थे. नीरव मोदी के दादा सबसे पहले बेल्जियम पहुंचे. व्यापार को भाई दीपक ने आगे बढ़ाया. दीपक भाई बेल्जियम के सबसे बड़े हीरा सप्लायर बने.