नई दिल्ली: भारतीय बैंकों में हजारों करोड़ रुपए ठगी करके विदेश फरार हुए नीरव मोदी ने एक ऐसी भी ठगी की है जिससे एक प्रेमी जोड़े के प्यार में दरार आ गई और अब दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए हैं. दरअसल, कनाडा के रहने वाले युवक ने नीरव मोदी की कंपनी से हीरे की दो अगूंठी का हांगकांग में ऑर्डर किया था. वो इस खास रिंग से अपनी गर्लफ्रेंड से अपने प्यार का का इजहार करना चाहते थे, बाद में वो रिंग नकली पाई गई जिससे अल्फोसों का पैसा भी बर्बाद हुआ और गर्लफ्रेंड से रिश्ते भी टूट गए.


कनाडा के रहने वाले पॉल अल्फोंसो एक पेमेंट प्रोसेसिंग कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं. अल्फोंसो पहली बार नीरव मोदी से 2012 में बेवरली हिल्स होटल के शताब्दी वर्ष समारोह में मिले थे. इसके बाद दोनों ने साथ में कई बार मुलाकात की और साथ बैठकर खाना भी खाया. इस दौरान अल्फोंसो नीरव मोदी से लगातार संपर्क में रहे और वो नीरव मोदी की प्रशंसा भी करते थे.


नीरव के कारनोमों से अनजान था युवक


दोनों के रिश्ते में फिर कुछ दिनों का ब्रेक आ गया. इस दौरान साल गुजरते गए लेकिन इन दोनों के बीच कोई संपर्क नहीं रहा, लेकिन इस इस साल अप्रैल में दोनों एक बार फिर संपर्क में आए. अल्फोंसो 2018 के अप्रैल में नीरव मोदी के भारतीय बैंकों के पैसे लूटकर भागने से बिल्कुल अनजान थे.


उन्होंने मोदी को एक इमेल किया जिसमें उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए लगभग 88 लाख रुपए कीमत का एक खास रिंग ऑर्डर किया. इस रिंग का डिजाइन उनकी गर्लफ्रेंड को पसंद नहीं आया तो उन्होंने एक और रिंग ऑर्डर किया जिसकी कीमत 59 लाख रुपए से अधिक थी. इस खरीददारी के ऑफर मिलने पर नीरव मोदी ने उन्हें रिटर्न मेल में शुक्रिया का संदेश भेजा.


नीरव के धोखे से टूट गया युवक का रिश्ता


कनाडाई युवक को जून में नीरव मोदी ने अपने सहयोगी की मदद से रिंग का ऑर्डर भिजवा दिया, लेकिन खरीद की रसीद और हीरे के रिंग की शुद्धता का सर्टिफिकेट बाद में भिजवा देने की बात कही. इसके बाद युवक नीरव मोदी को बार-बार रसीद के लिए मेल करता रहा लेकिन हर बार उन्हें यह कहकर टाल दिया जाता था कि रसीद भेज दी गई है और वो आपके पास पहुंचने ही वाला होगा.


महीनों गुजर गए ऐसा ही चलता रहा, लेकिन तभी रिंग नकली होने का पता उनकी गर्लफ्रेंड को चला इसके बाद अल्फोंसो को बड़ा झटका लगा. पहली बार में तो उन्हें अपने दोस्त नीरव मोदी के जरिए इस तरह ठगे जाने का यकीन ही नहीं हुआ. इसके बाद अल्फोंसो की गर्लफ्रेंड उन्हें छोड़कर चली गईं. इस घटना के कुछ ही दिन बाद उन्हें नीरव मोदी के भारत में किए काले कारनामे के बारे में पता चला जिससे उन्हें दूसरा बड़ा झटका लगा.


अब भी भरोसा नहीं हो रहा नीरव ये कर सकता है


उन्होंने कहा कि मैं किसी भी तरह की खरीददारी करने से पहले अमूमन बहुत सावधान रहता हूं, लेकिन यहां मेरे दोस्त नीरव की बात थी तो मैंने ज्यादा कुछ ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मैं ये सोच भी नहीं सकता था कि एक ऐसा व्यक्ति जिसके पास अरबों रुपए की संपत्ति है वो मेरे कुछ लाख रुपए ठगेंगे. रिंग के नकली होने के बारे में बताते हुए अल्फोंसो कहते हैं कि इतने कीमत के झटके को झेलना हम दोनों के लिए मुश्किल था और इसी कारण हम दोनों के रिश्ते खत्म हो गए.


रिश्ता टूटने से डिप्रेशन में चले गए थे अल्फोंसो


गर्लफ्रेंड के रिश्ते तोड़ने के पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा मेरी गर्लफ्रेंड को यकीन ही नहीं हुआ कि मैं ठगा जा सकता हूं. रिश्ते टूटने के बाद अल्फोंसो डिप्रेशन में चले गए और उन्होंने 13 अगस्त को एक बार फिर नीरव मोदी को मेल किया. मेल में उन्होंने लिखा कि आपने मेरी जिंदगी तबाह कर दी. आपको अंदाजा भी है कि आपने मुझे कितनी अधित मानसिक पीड़ा दी है.


ऐसा इंसान भरोसा करने के लायक नहीं है


अल्फोंसो ने कहा कि मैं जानता हूं इस समस्या के हल होने में सालों लग जाएंगे, क्योंकि ऐसे बहुत से लोग होंगे जिनको नीरव मोदी ने अपनी ठगी का शिकार बनाया होगा. इस पर आगे वो कहते हैं कि ठगे जाने के बाद मैं बस इतना कह सकता हूं कि नीरव मोदी ने न सिर्फ बैंकों को लूटा है बल्कि इसने आम लोगों को भी लूटा है. यह व्यक्ति भरोसा करने लायक नहीं है.