मुंबईः पंजाब नेशनल बैंक में 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला कर फरार हो जाने वाले हीरा कारोबारी फरार नीरव मोदी  को PMLA विशेष अदालत ने बड़ा झटका दिया है . पीएमएलए कोर्ट ने मनी लॉन्‍ड्रिंग केस के तहत नीरव मोदी की सभी संपत्तियां जब्‍त करने के आदेश सरकार को दिए हैं.  यह आदेश ‘आर्थिक अपराधी भगोड़ा कानून’ के अंतर्गत दिया गया है. जब्त की गई संपत्तियों पर अब भारत में मौजूद नीरव मोदी की सभी संपत्ति पर भारत सरकार का कब्जा होगा .


प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कोर्ट में नीरव मोदी के संपत्ति के बारे में दी गई जानकारी के मुताबिक, 'नीरव मोदी की मुम्बई, दिल्ली, जयपुर, अलीबाग, सूरत में संपत्ति है. लगभग 1400 करोड़ की संपत्ति पर भारत सरकार का अधिकार होगा.


इन शहरों में नीरव मोदी के नाम आलीशान घर, फ्लैट्स, करोड़ो के अपार्टमेंट, शानदार ऑफिस, कई प्लॉट्स भी शामिल हैं. मुंबई के वर्ली में समुद्र महल नामक बिल्डिंग में नीरव मोदी के छह अपार्टमेंट हैं. प्रत्‍येक अपार्टमेंट की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है. इसी अपार्टमेंट में नीरव मोदी फरार होने से पहले अपने परिवार के साथ इन अपार्टमेंट में रहता था. नीरव मोदी के पास करोड़ों की कीमत के आभूषण और  बड़ी मात्रा में नकदी थी जिसे जब्त किया जाएगा .


प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कोर्ट में नीरव मोदी के संपत्ति के बारे में दी गई जानकारी के मुताबिक, 'मुम्बई के सेशन कोर्ट के नजदीक कालाघोड़ा इलाके में नीरव मोदी का 3500 वर्ग फीट रिदम हाउस के नाम से एक बड़ा म्‍यूजिक स्‍टोर है . दक्षिण मुंबई के पेडर रोड पर एक प्रॉपर्टी , नजदीक ही ब्रीच कैंडी रोड पर एक ऊंची इमारत में फ्लैट है जिसे जब्त किया जाएगा.  मुंबई के ही ओपेरा हाउस में 3 फ्लैट हैं.


मुंबई , जयपुर, सूरत में फोरस्‍टार डायमंड्स कंपनी के नाम से ऑफिस हैं. जबकि दिल्ली के पॉश इलाको में कई प्रॉपर्टी हैं. मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्‍प्‍लेक्‍स में आलीशान ऑफिस हैं . महाराष्‍ट्र के अलीबाग के तट पर एक आलीशान बीच विला है जिसे नियमों का उलघंन कर बनाने का आरोप है.


इसके पहले इसी साल मार्च 2020 में ED ने नीरव मोदी की कई संपत्तियों को जब्त कर नीलाम किया था. नीरव मोदी की महंगी पेंटिंग, घड़ी, पर्स, महंगी कारे, हैंडबैग जैसी चीजों को नीलामी की गई थी जिससे ED को करीब 51 करोड़ प्राप्त हुए थे.


मध्य प्रदेशः डीजीपी के पत्र से पुलिस विभाग में मची खलबली, क्या काम नहीं कर रहे 29 सीनियर IPS?