नई दिल्लीः साढ़े तेरह हजार करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी का मुंबई से सटे अलीबाग इलाके में स्थित बंगले को गिराने का काम आज किया जा रहा है. रायगढ़ कलेक्ट्रेट विजय सूर्यवंशी से मिली जानकारी के मुताबिक बंगले करीब 20 हजार स्कवायर फिट में फैला हुआ है और इसे तोड़ने का काम करीब 3 से 4 दिन तक चलने वाला है. बंगले के अंदर का कुछ महत्वपूर्ण समान ईडी ने अपने पास जब्त कर लिया और कुछ ऐसे ही अंदर छोड़ दिया गया है.


सूत्रों ने बताया कि ईडी की ओर से पड़ोस के रायगढ़ जिले में स्थित संपत्ति को राज्य सरकार को सौंपे जाने के बाद जिलाधिकारी विजय सूर्यवंशी ने इसे गिराने के आदेश दिए.


पिछले साल राज्य सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखकर किहिम तट पर अवैध रूप से बने बंगले को गिराने की इजाजत मांगी थी. ईडी ने भगोड़े हीरा कारोबारी के इस बंगले को सील कर दिया था. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में नाम सामने आने के बाद से फरार चल रहे नीरव मोदी का नाम उन 202 बंगलों के मालिकों में शामिल है जिन्हें उनकी संपत्ति गिराए जाने की चेतावनी मिली है.


रायगढ़ के कलेक्टर सूर्यवंशी ने बताया कि इस बंगले का निर्माण गैरकानूनी तरीके से हुआ है और इसमें पर्यावरण के तमाम नियमों की अनदेखी की गई है. उन्होंने कहा, “अलीबाग एवं मुराद तहसील में 202 अवैध बंगलों को गिराने की कार्रवाई हमने शुरू कर दी है.


नीरव मोदी ने दी थी दलील
इससे पहले पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने वकील के जरिए जनवरी की शुरुआत में मुंबई की एक अदालत से कहा कि पंजाब नेशनल बैंक ने अपने खराब प्रदर्शन को छुपाने के लिए "सामान्य नागरिक बैंकिंग लेन-देन" को "अपराध का रंग" दिया. नीरव मोदी के वकील ने यहां की एक विशेष अदालत के सामने ईडी की याचिका पर जवाब दाखिल किया. ईडी ने अपनी याचिका में हीरा कारोबारी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम (एफईओए) के तहत भगोड़ा घोषित करने की मांग की है.


ईडी की याचिका के जवाब में नीरव मोदी की ओर से दाखिल जवाब में कहा गया था कि वह सुरक्षा चिंताओं के अलावा इस कारण से भी भारत नहीं लौट सकता क्योंकि उसके मामले का राजनीतिकरण कर दिया गया है. जवाब में कहा गया है कि उसे उसके खिलाफ हिंसक धमकियों के मद्देनजर अपनी सुरक्षा को लेकर डर है.


मेहुल चोकसी ने छोड़ी थी भारतीय नागरिकता
वहीं इस मामले में एक और बड़ी खबर है कि पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी ने भारतीय नागरिकता छोड़ दी है. चोकसी ने अपना भारतीय पासपोर्ट एंटीगुआ हाई कमीशन में जमा करा दिया है. यानी अब चोकसी को भारत लाना और मुश्किल हो गया है. पासपोर्ट नंबर जेड 3396732 कैंसिल्ड बुक्स के साथ जमा कराया गया है. इस संबंध में विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमित नारंग ने गृह मंत्रालय को जानकारी दी.