मेरठ: पवन जल्लाद ने कहा है कि वह निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए न केवल तैयार हैं बल्कि आतुर हैं. मेरठ के पवन जल्लाद ने मंगलवार को कहा, ‘‘हालांकि मुझे अभी तक इन दोषियों को फांसी पर चढ़ाने संबंधी कोई आदेश नहीं मिला है. लेकिन मैं उन्हें फांसी पर चढ़ाने के लिए तैयार ही नहीं, बल्कि आतुर हूं.’’


पवन जल्लाद ने बताया कि कुछ दिन पहले उसे जेल प्रशासन की तरफ से फांसी देने के लिए तैयार रहने को कहा गया था. उधर, मेरठ जेल के अधीक्षक डॉ वीपी पाण्डेय ने कहा कि कुछ दिन पहले दिल्ली के तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से उन्हें मेरठ के जल्लाद को फांसी देने के लिए तैयार रखने को कहा गया था. हालांकि मंगलवार को कोर्ट का फैसला आने के बाद से तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से जल्लाद को बुलाने का कोई पत्र अभी तक नहीं आया है. संभव है कि बुधवार रात तक आ जाए.


जानें- वो अहम सबूत जिसने निर्भया के दरिंदों को फांसी तक पहुंचाया


गौरतलब है कि निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के दोषियों के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट जारी कर दिया. इस मामले के चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह सात बजे फांसी दी जाएगी. हालांकि उनके पास कुछ दिन हैं, इस दौरान वे अपने विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं. दोषियों के वकील ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल करेंगे.


साल 2012 में 16 दिसंबर की रात दक्षिणी दिल्ली में छह लोगों ने चलती बस में निभर्या के साथ गैंग रेप किया था और उस पर बर्बर हमला किया गया था. इसके बाद उन्होंने उसे सड़क पर फेंक दिया था. गंभीर हालत के चलते उसे सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल ले जाया गया था जहां 29 दिसंबर 2012 को उसने दम तोड़ दिया था.


यह भी देखें