नई दिल्ली: निर्भया केस में चारों दोषियों को 20 मार्च को फांसी होगी. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आज फ्रेश डेथ वारंट जारी करते हुए दोषियों की मौत की सजा का दिन तय कर दिया. 20 मार्च की सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर चारों दोषियों पवन, मुकेश, विनय और अक्षय को फांसी दी जाएगी. कोर्ट की तरफ से जारी किया गया ये चौथा डेथ वारंट है. तीन बार कानूनी विकल्पों को देखते हुए डेथ वारंट पर रोक लगा दी गई थी. सभी दोषियों ने अपने सारे कानूनी विकल्प का इस्तेमाल कर लिया है, ऐसे में अब फांसी तय है.


निर्भया की मां ने क्या कहा?


अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ने वाली आशा देवी ने कहा कि चूंकि चार दोषियों ने सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल कर लिया है, इसलिए उम्मीद है कि उन्हें निर्धारित तारीख पर मौत की सजा दी जाएगी.


साल 2013 में निचली अदालत ने सुनाई थी मौत की सजा


बता दें कि कल बुधवार को राष्ट्रपति ने चौथे दोषी पवन की दया याचिका खारिज कर दी थी. 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली की सड़कों पर निर्भया के साथ गैंग रेप करने और उसकी जान लेने वाले चारों दोषियों को 2013 में ही निचली अदालत ने फांसी की सजा दे दी थी. 2014 में हाई कोर्ट और 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की पुष्टि की. इसके बाद एक-एक करके सभी दोषियों की पुनर्विचार याचिका भी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी.


इससे पहले कब-कब जारी हुआ डेथ वारंट


पटियाला हाउस कोर्ट ने 7 जनवरी को पहला डेथ वारंट जारी किया था. इसके तहत चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी देने का आदेश दिया था. इसके बाद दूसरा डेथ वारंट 17 जनवरी को जारी किया गया. इसके तहत चारों दोषियों को 1 फरवरी को सुबह छह बजे फांसी होनी थी. इसके बाद 17 फरवरी को पटियाला हाउस कोर्ट ने तीसरी बार डेथ वारंट जारी किया. इसके तहत 3 मार्च को दोषियों को फांसी होनी थी.