नई दिल्ली: निर्भया मामले में दोषियों ने कल होने वाली फांसी से बचने के लिए आखिरी कोशिश की है. चार में से तीन दोषियों ने गुरुवार की शाम को निचली अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया. आज ही निचली अदालत ने फांसी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.
जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली पीठ रात में दोषियों की याचिका पर सुनवाई कर सकते हैं. तीनों दोषियों की याचिका का रजिस्ट्री अधिकारियों के समक्ष उल्लेख किया गया, जिन्होंने इसे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष रखा. मुख्य न्यायाधीश ने इस मामले को न्यायमूर्ति मनमोहन की अध्यक्षता वाली पीठ को सौंप दिया.
निचली अदालत ने गुरुवार की दोपहर दोषियों अक्षय कुमार सिंह, पवन गुप्ता और विनय शर्मा की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने अपने मृत्यु वारंट पर रोक लगाने की मांग की थी. इन तीनों दोषियों के साथ मुकेश सिंह को भी शुक्रवार की सुबह साढ़े 5 बजे फांसी दी जानी है.
निर्भया मामला: जानिए, परिवार से आखिरी मुलाकात में क्या हुआ, कल सुबह होनी है चारों दोषियों को फांसी