नई दिल्ली: निर्भया मामले में नया डेथ वारंट जारी होने के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन निर्भया के आरोपियों को फांसी पर चढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक, दोषियों को फांसी पर चढ़ाने के लिए 1 मार्च को जल्लाद फिर से वापस तिहाड़ जेल में आ जाएगा. ध्यान रहे कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने जल्लाद उत्तर प्रदेश प्रशासन से मांगा हुआ है और मेरठ जेल से जल्लाद एक बार तिहाड़ जेल आ चुका है.


तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक जैसे ही निर्भया मामले में नया डेथ वारंट जारी हुआ उसके फौरन बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने इस मामले में बैठक बुलाई और बैठक में तय किया गया कि यदि नया डेथ वारंट अपनी जगह पर कायम रहता है तो उसकी पूरी तैयारियां एक बार फिर से मुकम्मल कर ली जाएं. इसके तहत तिहाड जेल नंबर 3 में स्थित फांसी घर को फिर से चाक-चौबंद किया जाएगा.


ध्यान रहे कि इस फांसी घर में चारों आरोपियों को फांसी पर चढ़ाने की पूरी तैयारियां मुकम्मल की जा चुकी हैं और फांसी घर में जो भी सुधार किए जाने थे उन्हें भी पूरा किया जा चुका है. इस बारे में मेरठ से आए जल्लाद ने फांसी घर में तिहाड़ जेल अधिकारियों के साथ फांसी का ट्रायल भी किया था उसके पहले तिहाड़ जेल प्रशासन ने खुद ही फांसी का ट्रायल किया था.


तिहाड़ जेल के सूत्रों ने बताया कि डेथ वारंट के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन इन चारों को एक साथ भी फांसी पर चढ़ा सकता है लेकिन फांसी देने की प्रक्रिया क्या होगी इसको एक मार्च के बाद तय किया जाएगा. जेल के एक आला अधिकारी ने बताया कि तिहाड़ जेल नंबर तीन स्थित फांसी घर की सुरक्षा पहले से बढ़ा दी गई है साथ ही चारों आरोपियों पर निगाह रखी जा रही है. जिससे उनके स्वास्थ्य में किसी तरह की गिरावट ना हो पाए. साथ ही इन चारों को अब आपस में नहीं मिलने दिया जा रहा है.


जेल के आला अधिकारी ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इन चारों को फांसी पर चढ़ाया जाएगा और आरोपियों को उनके अंतिम अंजाम तक पहुंचाने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.


निर्भया केस में तीसरी बार डेथ वारंट जारी, जानिए इस मामले में कब क्या हुआ? 


निर्भया मामला: दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी, इस दिन होगी फांसी