निर्भया केस: पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई पूरी, कुछ देर में आने वाला है फैसला
16 दिसंबर 2012 को गैंगरेप के बाद निर्भया की हत्या कर दी गई थी. दोषियों की पुनर्विचार याचिका जुलाई में सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है. उनके पास क्यूरेटिव पिटीशन दायर करने के लिए डेढ़ साल का वक्त था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
![निर्भया केस: पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई पूरी, कुछ देर में आने वाला है फैसला nirbhaya case, hearing start in patiala house court निर्भया केस: पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई पूरी, कुछ देर में आने वाला है फैसला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/07143334/patiyala.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: निर्भया मामले की सुनवाई दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पूरी हो गई. कोर्ट आज इस पर अपना फैसला सुनाएगा. इन दोषियों की पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट जुलाई 2018 में ही खारिज कर चुका है और इनके पास क्यूरेटिव पिटीशन दायर करने के लिए डेढ़ साल का वक्त था लेकिन तब उन्होंने ऐसा नहीं किया.
पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से चारों दोषियों को नोटिस जारी कर उनके पास मौजूद विकल्प पर उनका जवाब लेने को कहा था. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक दोषियों ने तिहाड़ जेल प्रशासन को दिया अपने जवाब में क्यूरेटिव पिटिशन दायर करने के लिए मोहलत देने की बात की है.
बता दें कि 16 दिसंबर 2012 को निर्भया की हत्या गैंगरेप के बाद कर दी गई थी. इस केस में सभी दोषियों को फांसी की सजा हो चुकी है. लेकिन अभी सभी गुनहगार तिहाड़ जेल में ही बंद हैं. और जिस तरह से कानूनी दांव पेंच चल रहा है उससे तो यही लगता है कि अब भी वक्त लगेगा.
कब क्या हुआ? 16 दिसंबर 2012 - दिल्ली की निर्भया के साथ 6 लोगों ने गैंगरेप किया 29 दिसंबर 2012 - सिंगापुर के अस्पताल में निर्भया की इलाज के दौरान मौत 11 मार्च 2013 – मुख्य आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ जेल में आत्महत्या की 31 अगस्त 2013 - एक नाबालिग आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड ने तीन साल की सजा दी 13 सितम्बर 2013 - निचली अदालत ने चारो दोषियों को मौत की सजा सुनाई 13 मार्च 2014 - दिल्ली हाई कोर्ट ने फांसी की सजा बरकरार रखी 5 मई 2017 - सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा 9 जुलाई 2018 - सुप्रीम कोर्ट ने विनय, पवन और मुकेश की पुनर्विचार याचिका खारिज की 14 फरवरी 2019 - निर्भया के माता-पिता ने पटियाला हाउस कोर्ट से सभी दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिए जाने की अर्जी लगाई 6 नवंबर 2019 – 4 में से 1 दोषी विनय शर्मा ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल की 1 दिसंबर 2019 – दिल्ली सरकार ने गृह मंत्रालय से दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की 6 दिसंबर 2019 – गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की 10 दिसंबर 2019 – चौथे दोषी अक्षय कुमार सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की 18 दिसंबर 2019 - अक्षय की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट खारिज की
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)