निर्भया केस: तिहाड़ जेल में दोषियों को फांसी देने की तैयारियां शुरू, दोषी अक्षय का परिवार मिलने नहीं आया
निर्भया के दोषियों को कल यानी 20 मार्च को फांसी दी जाएगी. तिहार जेल में दोषियों को फांसी देने की तैयारियां शुरू हो गई है.
नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में फांसी की तैयारियां शुरू निर्भया के चौथे दोषी अक्षय ठाकुर के परिवार से अभी तक कोई मिलने नहीं आया आज 12:00 बजे तक कर सकते हैं मुलाकात जेल सूत्रों के मुताबिक यदि आज शाम तक भी परिवार आता है तो मुलाकात करने दी जाएगी कल सुबह होगी चारों दोषियों को फांसी
निर्भया के दोषियों को फांसी होने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं. तिहाड़ जेल में फांसी की तैयारियां शुरू हो गई है. चार में से तीन दोषियों के परिवारवाले उनसे मिल चुके हैं. वहीं चौथे दोषी अक्षय ठाकुर के परिवार से अभी तक कोई मिलने नहीं आया है. दोषियों से आज दोपहर 12:00 बजे तक परिवारवाले मुलाकात कर सकते हैं.
हालांकि जेल सूत्रों के मुताबिक यदि आज शाम तक भी अक्षय के परिवार से कोई मिलने आता है तो मुलाकात करने दी जाएगी. चारों दोषियों को कल सुबह फांसी होगी.
बता दें कि 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली की सड़कों पर निर्भया के साथ हैवानियत करने वाले चार दरिंदों को 20 मार्च को फांसी तारीख तय की गई है.