नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निर्भया केस में मौत की सजा पाने वाले चारों ही दोषियों की दया याचिका को खारिज कर दिया है. बता दें कि दोषी विनय शर्मा की दया याचिका को भी राष्ट्रपति ने खारिज कर दिया है. गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है. एक अन्य आरोपी मुकेश सिंह की दया याचिका भी पिछले महीने खारिज कर दी गई थी. ऐसी स्थिति में पटियाला हाउस कोर्ट जल्द ही नया डेथ वारंट जारी करेगा.


भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा विनय शर्मा की दया याचिका खारिज होने के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन भी पटियाला हाउस कोर्ट में सभी चार दोषियों की फांसी की नई तारीख तय करने की मांग कर रहा है.





क्या था पूरा मामला-


16 दिसंबर, 2012 की रात को साउथ दिल्ली में एक चलती बस में एक मेडिकल स्टूडेंट के साथ गैंगरेप किया गया था. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. पुलिस ने मामले में मुकेश, विनय, अक्षय कुमार सिंह, पवन गुप्ता, राम सिंह और एक नाबालिग को आरोपी बनाया था.


नाबालिग आरोपी को छोड़कर अन्य पांच लोगों के खिलाफ मार्च 2013 में एक विशेष अदालत में सुनवाई हुई थी. मुख्य आरोपी राम सिंह ने सुनवाई शुरू होने के कुछ दिन बाद तिहाड़ जेल में खुद को फांसी पर लटाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं नाबालिग को तीन साल बाल सुधार गृह में रखा गया. 2015 में उसकी सजा पूरी होने के बाद उसे रिहा कर दिया गया. वहीं मुकेश, विनय, अक्षय और पवन को दोषी करार देने के बाद सितंबर 2013 में मौत की सजा सुनाई गई थी.  निर्भया की मां का कहना है कि इन दरिंदों को जीने का कोई अधिकार नहीं है. हम कानून व्यवस्था से निराश होते जा रहे हैं. मैं दोषियों को फांसी दिये जाने तक लड़ाई जारी रखूंगी.


ये भी पढ़ें-


Budget 2020 Highlights: वित्त मंत्री ने अरुण जेटली को किया याद, कहा- जीएसटी के सूत्रधार को श्रद्धांजलि


अरविंद केजरीवाल की चुनौती, कहा-बजट बताएगा कि BJP को दिल्लीवालों की कितनी परवाह है