निर्भया केसः नहीं चला दोषी पवन का आखिरी दांव, क्यूरेटिव याचिका SC में खारिज
निर्भया के दोषी पवन का फांसी से बचने का एक और पैंतरा कामयाब नहीं हो सका. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने पवन की क्यूरेटिव याचिका रद्द कर दी है.
नई दिल्ली: निर्भया मामले में दोषियों को कल यानी शुक्रवार को फांसी होने वाली है. इससे पहले आखिरी वक्त तक दोषी फांसी से बचने का हर हथकंडा अपना रहे हैं. फांसी दिए जाने में चंद घंटे बाकी है मगर इसी बीच दोषी पवन ने क्यूरेटिव याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उसकी क्यूरेटिव याचिका को खारिज कर दिया है.
पवन ने घटना के समय नाबालिग होने का दावा किया था जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए दावा किया गया कि उसकी याचिका पर उचित सुनवाई नहीं की गई और याचिका को खारिज कर दिया गया.
बता दें कि निर्भया के चारो दोषियों को 20 मार्च को फांसी दिए जाने का दिन तय हुआ है. तिहाड़ जेल में फांसी की तैयारियां शुरू हो गई है. निर्भया के चौथे दोषी अक्षय ठाकुर के परिवार से अभी तक कोई मिलने नहीं आया आज 12:00 बजे तक कर सकते हैं मुलाकात जेल सूत्रों के मुताबिक यदि आज शाम तक भी परिवार आता है तो मुलाकात करने दी जाएगी कल सुबह होगी चारों दोषियों को फांसी