नई दिल्ली: निर्भया के चारों दोषियों को आज सुबह फांसी हो गई है. अब तिहाड़ जेल के डीजी ने बताया है कि कल रात दोषियों में केवल मुकेश और विनय ने खाना खाया था. जबकि अक्षय ने सिर्फ चाय पी थी.


उन्होंने बताया कि फांसी से पहले कल रात विनय रोया था. हालांकि चारो आरोपी ज्यादातर समय शांत थे. उन्हें कोर्ट के ऑर्डर को लेकर लगातार अपडेट किया जा रहा था.






तिहाड़ जेल के डीजी ने बताया कि अगर इन दोषियों के परिवार वाले शव लेने आते हैं तो उन्हें शव सौंप दिया जाएगा नहीं तो पुलिस अपनी ड्यूटी का पालन करते हुए चारों दोषियों की लाश का अंतिम संस्कार करेगी. बता दें कि लंबे इतंजार के बाद आज सुबह निर्भया के चारों आरोपियों को फांसी दी गई है.


सात साल के लंबे इंतजार के बाद मिला इंसाफ


सात साल 3 महीने 4 दिन बाद निर्भया को आज 20 मार्च को इंसाफ मिल गया. दिल्ली की तिहाड़ जेल की घड़ी में पांच बजकर तीस मिनट हुए और निर्भया के चारों गुनहगार फांसी पर लटका दिए गए. फांसी की खबर मिलते ही जेल के बाहर तालियां बजी और लोगों ने ‘निर्भया जिंदाबाद’ के नारे लगाए. आज निर्भया के माता पिता का संघर्ष खत्म हुआ और देश की बेटियों के लिए न्याय की उम्मीद जगी.