(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
निर्भया केस में दोषियों के वकील रहे एपी सिंह होंगे हाथरस मामले के आरोपियों के एडवोकेट?
हाथरस मामले में आरोपियों के वकील एपी सिंह हो सकते हैं. एपी सिंह निर्भया केस में दोषियों के वकील रहे हैं.
नई दिल्ली: निर्भया केस में दोषियों के वकील रहे एपी सिंह ने हाथरस केस के आरोपियों का वकील नियुक्त किए जाने का दावा किया है. कहा है कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने उन्हें आरोपियों का वकील बनने को कहा है. यह साफ नहीं है कि खुद आरोपियों ने उन्हें नियुक्त किया है या नहीं.
बता दें कि निर्भया रेप केस की पीड़िता के परिवार की पैरवी कर चुकीं वकील सीमा कुशवाहा हाथरस पीड़िता का केस लड़ेंगी. सीमा ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की है.
सीमा कुशवाहा 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा की पारिवारिक वकील थी, जिसके साथ 16 दिसंबर, 2012 की रात दिल्ली में एक नाबालिग सहित छह लोगों ने चलती बस में गैंगरेप किया था. बाद में सिंगापुर के एक अस्पताल में निर्भया की मौत हो गई.
निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के सभी चार दोषियों - अक्षय सिंह ठाकुर, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और मुकेश सिंह को इस साल मार्च में फांसी दी गई थी.
हाथरस की 19 वर्षीय लड़की ने मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया. सरकार ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है और कहा है कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी. मामले के सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.