नई दिल्लीः निर्भया गैंगरेप मामले में एक मात्र गवाह और लड़की के दोस्त को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. खबरों के मुताबिक निर्भया का दोस्त अपनी पत्नी और दो साल के बेटे के साथ विदेश में रह रहा है. परिजनों ने निर्भया के दोस्त अवनींद्र की शादी करीब 3 साल पहले करवा दी थी. अवनींद्र एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम कर रहा है.
खबरों के मुताबकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि वह किस देश में और किस कंपनी के लिए काम कर रहा है. खबरों के मुताबिक परिजनों ने बताया कि उसे संभलने में करीब चार साल का वक्त लग गया.
22 जनवरी को दी जाएगी फांसी
बता दें कि निर्भया मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों की डेथ वारंट जारी कर दिया है. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि दोषियों को 22 जनवरी 2020 को सुबह सात बजे फांसी दे दी जाए. दोषियों को सभी विकल्पों का इस्तेमाल करने के लिए अदालत ने 14 दिनों का वक्त दिया है.
16 दिसंबर 2012 की रात निर्भया के साथ 6 दरिंदों ने दरिंदगी की थी. बाद में इलाज के दौरान सिंगापुर के एक अस्पताल में निर्भया की मौत हो गई थी. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अब निर्भया को इंसाफ मिला है.
तिहाड़ जेल में बंद है सभी दोषी
गौरतलब है कि इस केस में चारों दोषियों को पहले ही फांसी की सजा सुनाई जा चुकी थी, बस किस दिन फांसी होगी इसका इंतजार था. इस वक्त सभी गुनहगार तिहाड़ जेल में ही बंद हैं.
निर्भया गैंगरेप मामले में 6 लोगों को दोषी पाया गया था, जिनमें से एक नाबालिग था. नाबालिग को जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड ने तीन साल की सजा सुनाई थी. इसके अलावा मुख्य आरोपी राम सिंह ने 2013 में तिहाड़ जेल में आत्महत्या कर ली थी.
दोषियों को फांसी देना निर्भया को सच्ची श्रद्धांजलि- पुलिस उपायुक्त प्रमोद सिंह
Nirbhaya Case: जानिए क्या होती है जेल में फांसी देने की पूरी प्रक्रिया