Nirbhaya Mother Asha Devi: गाजियाबाद के गैंगरेप केस (Ghaziabad Gangrape Case) ने झकझोर के रख दिया है. पुलिस के अनुसार पांच लोगों ने महिला के साथ दो दिनों तक रेप किया और फिर उसे बोरी में बंद करके सड़क किनारे फेंक दिया. महिला को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में अब 2012 की रेप पीड़िता निर्भया की मां आशा देवी की प्रतिक्रिया सामने आई है.
'दो दिन की खबरें और फिर लोग भूल जाते हैं'
उन्होंने बुधवार को कहा कि लोग भयानक बलात्कार के मामलों के बाद भी आसानी से आगे बढ़ जाते हैं. उन्होंने अधिकारियों पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बहुत कुछ नहीं करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, "दो दिन की खबरें और फिर लोग भूल जाते हैं. निर्भया कांड को 10 साल हो चुके हैं, हम अभी भी अतीत में हैं."
'ज्यादातर मामले अदालतों में लंबित हैं'
पुलिस से सवाल करते हुए आशा देवी ने कहा, "पता नहीं पुलिस को महिलाओं से कोई समस्या है या वे काम नहीं करना चाहती है." उन्होंने कहा कि निर्भया को न्याय मिला, लेकिन उसके जैसे कई अन्य लोगों को नहीं मिला. ज्यादातर मामले अदालतों में ही लंबित हैं.
'पुलिस को ईमानदारी से काम करनी चाहिए'
इस स्थिति के लिए अधिकारियों को दोषी ठहराते हुए उन्होंने कहा, "हर तरह से ऐसे मामलों के लिए पुलिस और सरकारें जिम्मेदार हैं. ये हर दिन हो रहा है. अगर हम वास्तव में सुरक्षा और न्याय चाहते हैं, तो पुलिस को ईमानदारी से काम करना चाहिए."
DCW ने गाजियाबाद गैंगरेप मामले में लिया संज्ञान
दिल्ली महिला आयोग ने मामले पर संज्ञान लेने के बाद कहा है कि गाजियाबाद में एक महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया और उसे दो दिनों तक प्रताड़ित किया गया. महिला के प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड भी मिली है. गाजियाबाद गैंगरेप मामले ने 2012 में देश को झकझोर देने वाली भीषण निर्भया कांड की यादें ताजा कर दी हैं.
डीसीडब्ल्यू ने कहा कि महिला घटना की रात जन्मदिन समारोह से लौट रही थी. जब वह एक ऑटो का इंतजार कर रही थी तो उसका चार लोगों ने एक स्कॉर्पियो वाहन में अपहरण कर लिया और उसे एक अज्ञात स्थान पर ले गए.
डीसीडब्ल्यू ने कहा, "गिरोह दो दिनों तक उसके साथ बलात्कार और प्रताड़ित करता रहा. उन्होंने उसके गुप्तांगों में लोहे की रॉड भी डाल दी. इसके बाद, उन्होंने उसे जूट के बैग में छिपा दिया और सड़क पर फेंक दिया. महिला खून से लथपथ हालत में मिली है और उसकी हालत बहुत गंभीर है."
ये भी पढ़ें-
बिलकिस बानो के दोषी ने पैरोल पर छूटने के दौरान की थी 'महिला से छेड़छाड़', अब विपक्ष ने उठाए सवाल
‘अलग-अलग कानून देश की एकता का अपमान’, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा