नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस दिल्ली में निर्भया की मां आशा देवी को टिकट दे सकती है. खास बात ये है कि कांग्रेस दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ निर्भया की मां को उतारना चाहती है. कांग्रेस परिवार के लगातार संपर्क में बनी हुई है. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनावी मैदान में हैं.
इस बीच कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने ट्वीट करते हुए कहा, ''ऐ मां तुझे सलाम, आशा देवी जी आपका स्वागत है.''
निर्भया की मां ने चुनाव लड़ने से किया इनकार
हालांकि, निर्भया की मां ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के किसी भी सदस्य से उनकी बात नहीं हुई है. टिकट को लेकर कोई ऐसी बात नहीं हुई. उन्होंने कहा कि राजनीति से उनका कोई लेना देना नहीं है. मुझे सिर्फ इंसाफ चाहिए. चारों दोषियों को फांसी हो जाए बस यही चाहती हूं. आशा देवी ने कहा, ''मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है. मेरी इस बारे में किसी से बात नहीं हुई है. मैं केवल अपनी बेटी के लिए न्याय और दोषियों को फांसी दिलाना चाहती हूं.''
फांसी में हो रही देरी पर रो पड़ीं निर्भया की मां
कोर्ट निर्भया के चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंड जारी कर चुकी है लेकिन अभी तक फांसी नहीं हुई. कोर्ट ने 22 जनवरी को फांसी की तारीख मुकर्रर की थी. दोषी कानूनी विकल्प का इस्तेमाल कर फांसी में देरी कराने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में आज निर्भया की मां आशा देवी रो पड़ीं. उन्होंने आप और बीजेपी दोनों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''मैंने कभी राजनीति पर बात नहीं की. लेकिन अब मैं कहना चाहती हूं कि जब 2012 में घटना हुई, इन्हीं लोगों ने हाथ में तिरंगा लिया और खूब नारे लगाए. रैलियां भी की, लेकिन अब वही लोग एक बच्ची की मौत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.’’
दिल्ली में आठ फरवरी को वोटिंग
गौरतलब है कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी को वोटिंग होनी है. नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. अभी तक आम आदमी पार्टी ने ही दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपने सभी उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. कांग्रेस भी जल्द अपने उम्मीदवारों का एलान कर सकती है.