Nirbhaya Mother On Ashok Gehlot Remark: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) इस समय चर्चा की विषय बने हुए हैं. उन्होंने निर्भया रेप (Nirbhaya Rape) को लेकर बने कानून पर बेतुका बयान देकर मुसीबत मोल ले ली है. अब निर्भया की मां आशा देवी (Asha Devi) ने उनके बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि उनका बयान बेहद शर्मनाक है और उन्होंने मेरी बेटी का मजाक बना दिया है.


अशोक गहलोत का बयान बेहद ही शर्मनाक- निर्भया की मां


उन्होंने इस मामले पर अपनी बात रखते हुए कहा कि अशोक गहलोत का ये बयान बेहद ही शर्मनाक है, दर्दनाक है, खासकर उन परिवारों और लड़कियों के लिए, जो इस तरह के जघन्य अपराधों का शिकार हुई हैं. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ने निर्भया का मजाक उड़ाया है, जबकि कानून उनकी ही सरकार ने बनाया है.


उन्होंने कहा कि उनका ये बयान अपराधियों का समर्थन करने की उनकी मानसिकता को दर्शाता है और पीड़ितों के प्रति उनकी सहानभूति भी नहीं है. उन्होंने कहा कि कानून बुरा नहीं बल्कि लोगों की मानसिकता बुरी है. उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए.






क्या कहा था अशोक गहलोत ने?


राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने दिल्ली में महंगाई (Inflation) और बेरोजगारी (Unemployment) के खिलाफ हुए कांग्रेस विरोध प्रदर्शन (Congress Protest) के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि निर्भया रेप केस (Nirbhaya Rape Case) के बाद जब से रेपिस्ट को फांसी की सजा देने का कानून बना है तब से बच्चियों के साथ रेप के बाद हत्या करने की घटनाएं बढ़ गई हैं.


ये भी पढ़ें: Ashok Gehlot Rape Remark: 'अपनी नाकामियां छुपा रहे'- गजेंद्र सिंह शेखावत का सीएम गहलोत पर हमला


ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: राजस्थान में ब्राह्मण वोटर्स पर कांग्रेस की नजर, गहलोत सरकार ने किया ये फैसला