Nirbhaya Case: डेथ वारंट पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बोले- न्यायपालिका पर लोगों का विश्वास और मजबूत होगा
LIVE
Background
निर्भया की मां की याचिका पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. फांसी की सजा पर दोपहर तीन बजकर 30 मिनट पर फैसला आएगा. निर्भया की मां ने निचली अदालत में याचिका दाखिल कर दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है.
दक्षिणी दिल्ली के मुनिरका बस स्टॉप पर 16-17 दिसंबर, 2012 की रात अपने दोस्त के साथ एक खाली प्राइवेट बस में चढ़ी 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा के साथ छह लोगों ने मिलकर चलती बस में गैंगरेप किया और लोहेकी रॉड से क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. छात्रा के दोस्त को भी बेरहमी से पीटा गया. बाद में दोनों को महिपालपुर में सड़क किनारे फेंक दिया गया. पीड़िता का इलाज पहले सफदंरजग अस्पताल में चला, सुधार न होने पर सिंगापुर भेजा गया. जुल्म के 13वें दिन 29 दिसंबर, 2012 को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में छात्रा की मौत हो गई.
इस मामले के एक दोषी की मौत हो चुकी है और एक नाबालिग है. चार दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दिए जाने की मांग करते हुए निर्भया की मां ने याचिका दाखिल की है.