नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान निर्भया केस को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक-दूसरे पर निशाना साध रही हैं. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के आरोप पर पलटवार करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निर्भया केस को लेकर राजनीति करने के आरोप लगाए हैं. केजरीवाल चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली सरकार के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन के इलेक्शन ऑफिस का उद्घाटन करने शकूरबस्ती विधानसभा क्षेत्र के सरस्वती विहार पहुंचे थे.


केजरीवाल बोले, ''दिल्ली सरकार ने निर्भया केस में दया याचिका को भी कुछ घंटों में राष्ट्रपति को भेज दिया था, हम क्यों डिले करेंगे दोषियों की सज़ा? दिल्ली सरकार की तरफ से कोई कोताही नहीं बरती जा रही. इसमें दिल्ली सरकार का कोई रोल नहीं है बल्कि केंद्र सरकार का है.'' कुछ दिनों पहले बीजेपी के केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आरोप लगाया था कि "दिल्ली सरकार की लापरवाही के चलते निर्भया के दोषियों की फांसी में देरी हुई है."


बीजेपी पर जमकर निशाना साधा


केजरीवाल ने कहा, ''हमने शिक्षा , दवाई, बस में सफर करना इत्यादि फ्री कर दिया है क्योंकि हम एक कट्टर ईमानदार सरकार हैं. लोग कहते हैं कि 31 मार्च को फ्री सब्सिडी खत्म हो जाएगी. इसके जवाब में जनता को जवाब देते हुए केजरीवाल कहते हैं " जब तक केजरीवाल है तब तक आपकी सभी फ़्री चीजें जारी रहेंगी . उनको वोट दे दिया तो ज़रूर खत्म हो जाएंगी इसलिए वोट देते वक़्त ध्यान रखें "


केजरीवाल ने कहा, ''सत्येंद्र जैन जो कि पेशे से आर्किटेक्ट हैं, की मदद से हमने फ्लाईओवर बहुत कम लागत में बनाए हैं. जैसे वजीरपुर फ्लाईओवर सवा तीन सौ करोड़ का बनना था सत्येंद्र जैन ने केवल 200 करोड़ में पूरा कर दिया. लेकिन रानी झांसी फ्लाईओवर एमसीडी ने बनाया, जो कि बीजेपी के पास है और वो फ्लाईओवर 400-500 करोड़ का बनना था. बना डेढ़ हज़ार करोड़ का है ,और तो और बनाने में 15 साल लग गए. ये बीजेपी का मॉडल है. पूरे देश में यही होता है.''


दिल्ली चुनाव: कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट आज हो सकती है जारी, इस सीट को लेकर पेंच फंसा


आम आदमी पार्टी इस चुनाव में अपना प्रतिद्वंद्वी किसे मानती है सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि ''पांच साल पहले आपने करिश्मा कर के दिखाया था जहां 70 में से 67 सीटें ' आप ' को दी थीं. इस बार भी करिश्मा होगा क्योंकि पांच साल होने के बाद भी हम जहां जाते हैं लोग हमारी पार्टी द्वारा किए गए कामों को गिना रहे हैं कमियां नहीं. दिल्ली की जनता ने एक छोटी सी नई पार्टी को मौका दिया और कांग्रेस ,बीजेपी जैसी बड़ी बड़ी पार्टियों को हमने पीछे छोड़ दिया था. आम लोगों के बीच खड़े केजरीवाल ने विश्वास जताया कि इस बार लोग काम पर वोट करेंगे क्योंकि हमने दिल्ली कि जनता द्वारा दिए गए मौके और जताए गए विश्वास का मान रखा है और दिल्ली के लिए काम किया है.''