नई दिल्ली: नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क ने देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों की इस साल की रैंकिंग जारी कर दी है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बंगलोर को पहला स्थान दिया है. दूसरे स्थान पर आईआईटी चेन्नई है.


इसके साथ ही NIRF मैनेजमेंट शिक्षण संस्थानों और मैनेजमेंट स्कूलों की भी लिस्ट जारी कर दी है.


ये हैं टॉप-10 मैनेजमेंट शिक्षण संस्थान


• इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद
• इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बंगलोर
• इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोलकाता
• इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ
• इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोज़ीकोड़े
• इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली – मैनेजमेंट स्कूल
• इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर- मैनेजमेंट स्कूल
• इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की- मैनेजमेंट स्कूल
• एक्सएलआरआई
• इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर


आपको बता दें कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के तहत शिक्षण संस्थाओं की रैंकिंग 2016 से शुरू हुई थी. ये दूसरा साल है. इसके अलावा देश में शिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन ‘राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद’ (नैक) और ‘नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिएशन’ (एनबीए) करते हैं.