Nirmala Sitharaman On Ashok Gehlot: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने शुक्रवार (10 फरवरी) को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पिछले साल का बजट पढ़ने को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है. 


केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारामन ने लोकसभा में कहा, ''राजस्थान में गड़बड़ है. उन्होंने( सीएम गहलोत) ने पिछले साल का बजट इस साल पढ़ लिया. खैर कोई नहीं गलती तो कोई भी कर सकता है. भगवान की कृपा रहे, लेकिन कभी किसी की हालत ऐसी नहीं होनी चाहिए है.'' गहलोत ने अपने बजट भाषण में पुराने बजट की कुछ पंक्तियां गुरुवार (9 फरवरी) को पढ़ दी थी. दरअसल सीतारमण संसद में यूनियन बजट को लेकर हो रही आम चर्चा का जवाब दे रही थीं. 


'कांग्रेस को बात नहीं करनी चाहिए है'
निर्मला सीतारामन ने कहा कि केंद्र सरकार ने दो बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई, लेकिन कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश सरकार में चुनाव जीतते ही डीजल पर वैट बढ़ा दिया. भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस को कोई बात नहीं करनी चाहिए है. 


मामला क्या है? 
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार (10 फरवरी) को पुराने बजट की कुछ लाइन पढ़ ली थी. उन्होंने 'इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना'और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम संबंधी घोषणाएं कीं. इस पर बीजेपी ने कहा कि यह दोनों ऐलान बजट 2022-23 में किया जा चुका है. 


अशोक गहलोत ने क्या कहा? 
बीजेपी के दावे पर कि बजट लीक हुआ पर अशोक गहलोत ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. मैंने पिछले साल के बजट की लाइन पढ़ने पर माफी मांग ली है. इस कारण अब इसे आगे बढ़ाने का कोई फायदा नहीं है. बीजेपी से राजस्थान का विकास सहन नहीं हो रहा. बता दें कि इसी साल राज्य में विधानसभा चुनाव है. इसको लेकर आए दिन कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर हमला कर रही है. 


ये भी पढ़ें- Union Budget 2023: 1 घंटे का वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन का बजट भाषण, 104 बार बजी तालियां