1. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस महामारी और उसके आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिए आज 1.70 लाख करोड़ रुपये की ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत राशन की दुकानों से 80 करोड़ लोगों को अगले तीन महीने तक प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं या चावल और इसके अलावा प्रति राशन कार्ड एक किलो दाल मुफ्त मिलेगी. सरकार के इस कदम का कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने स्वागत किया है. https://bit.ly/2wvbhTv
2. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आज बढ़कर 649 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के कारण कुल 13 लोगों की मौत हुई है और 43 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में इस समय 36 मरीज हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि 1000 लोगों की रिपोर्ट आई है जिसमें 36 पॉजिटिव केस हैं. दिल्ली में छह अस्पताल में टेस्ट कराए जा रहे हैं. https://bit.ly/2WLnj5S
3. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोराना वायरस से लड़ने के लिए सरकार की ओर से घोषित 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अध्यक्षा के तौर पर मैं विश्वास दिलाती हूं कि इस महामारी को रोकने के लिए उठाए गए हर कदम में हम सरकार को अपना पूरा सहयोग देंगे. https://bit.ly/3bsYUG4
4. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि मक्खी से कोरोना वायरस नहीं फैलता है. मेडिकल मैगजीन द लैंसट में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस मक्खी से भी फैल सकता है. अमिताभ बच्चन ने इसी स्टडी की जानकारी देते हुए एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया. इसी को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है. https://bit.ly/3dyA4q4
5. देश में कोरोना वायरस के संकट के बीच ओडिशा की नवीन पटनायक की सरकार ने बड़ा एलान किया है. ओडिशा देश में कोविड 19 का सबसे बड़ा अस्पताल शुरू करने जा रहा है. ये अस्पताल 1000 बेड वाला होगा और ये एक पखवाड़े में शुरू हो जाएगा. https://bit.ly/2UCDhfF
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है