Nirmala Sitharaman Health Update: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आज (27 दिसंबर) एम्स से डिस्चार्ज होने की संभावना है. उन्हें बीते दिन 26 दिसंबर को वायरल फीवर होने के कारण एम्स में भर्ती कराया गया था. वह एक दिन अस्पताल में ही भर्ती रहीं. अब उनकी तबीयत में पहले से सुधार है. ऐसे में उन्हें आज डिस्चार्ज किया जा सकता है.
63 वर्षीय सीतारमण को सोमवार दोपहर 12 बजे एम्स के एक प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. हालांकि, अभी सीतारमण की तबीयत पर डॉक्टर का आधिकारिक बयान आना बाकी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्री के पेट में हल्का इंफेक्शन था. उनका रुटीन चेकअप भी होना था. चेकअप में वायरल फीवर निकला है.
इससे पहले कब बिगड़ी थी तबीयत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तबीयत इससे पहले भी बिगड़ चुकी है. साल 2020 में उन्होंने बहुत लंबा बजट भाषण देकर अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया था, उस वक्त उन्होंने करीब 160 मिनट लंबा बजट भाषण दिया था. इसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी.
फरवरी में पेश करेंगी आम बजट
सीतारमण एक फरवरी को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 का आम बजट पेश करेंगी. पिछले कई दिनों से इस बजट को बनाने के लिए बैठकों का दौर चल रहा है. बजट में अब करीब एक महीने का समय रह गया है. देश में 2024 लोकसभा चुनाव से पहले यह बजट पेशा होगा. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट होगा. अचनाक से एम्स में भर्ती कराने की खबर के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गचा था. हालांकि, बाद में रूटीन चेकअप की बात सामने आने पर सभी ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली एयरपोर्ट पर गवर्नमेंट टीचर्स की नहीं लगेगी कोरोना ड्यूटी, विरोध के बाद आदेश वापस