Nirmala Sitharaman Discharged From AIIMS: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बुधवार (29 दिसंबर) को एम्स अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. सीतारमण को वायरल बुखार के लक्षण आने पर सोमवार (26 दिसंबर) को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली में भर्ती कराया गया था. उन्हें सोमवार को एम्स के निजी वार्ड में भर्ती कराया गया था. सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ठीक हो रही है. हालांकि अभी तक वित्त मंत्रालय की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.
बजट होना है पेश
साल 2023 में बजट पेश होना है. इसको लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अधिकारियों के साथ कई बैठक करनी ऐसे में एम्स अस्पताल से छुट्टी मिलना राहत की बात है.
अस्पताल में भर्ती होने से पहले कहां थीं?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार (25 दिसंबर) को दिल्ली में 'सदैव अटल' में पूर्व पीएम अटल विहारी लाजपेयी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि भी अर्पित की थी. इससे पहले उन्होंने शनिवार को चेन्नई में तमिलनाडु डॉ. एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी के 35वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में भाग लिया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि तमिलनाडु में चिकित्सा शिक्षा तमिल भाषा में पढ़ाई जानी चाहिए.
वर्ष 2020 के बजट भाषण के दौरान भी बिगड़ी थी तबीयत
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सीतारमण की तबीयत खराब हुई हो. इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करने के दौरान 1 फरबरी 2020 को बीमार पड़ गई थीं. अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी. दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण इतना लंबा था कि वह अपना पूरा भाषण तबीयत बिगड़ने के कारण पूरा नहीं पढ पाईं थी. संसद में करीब पौने तीन घंटा (160 मिनट) लगातार भाषण देने के बाद उनकी सेहत थोड़ी खराब हो गई थी, जिसकी वजह से वह अपना पूरा बजट भाषण भी नहीं पढ़ पाईं थीं.