महापैकेज के ज़रिये महाराहत का प्रयास, मज़दूरों को राशन, रोज़गार, राहत और रिहाइश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज किसानों और मजदूरों के लिए बड़े एलान किए. उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत अब 202 रुपये की मजदूरी दी जाएगी. सीतारमण ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को अगले 2 महीने तक फ्री खाद्यान दिए जाएंगे.
LIVE
Background
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब से थोड़ी देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी और 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की विस्तृत जानकारी देंगी. इससे पहले बुधवार को भी सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किए. इस दौरान उन्होंने खास तौर पर एमएसएमई के लिए कुल 6 एलान किए गए. अब मध्यम वर्ग और किसानों, गरीबों के हिस्से में क्या आएगा इसको लेकर आज दूसरे दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन और उससे हुए भारी आर्थिक नुकसान को पाटने के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी. साथ ही उन्होंने मौजूदा लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने की घोषणा की थी.
राहत पैकेज के दूसरे चरण के एलान पर कांग्रेस नेता सुरजेवाला बोले- 'खोदा पहाड़, निकला जुमला'
राहत पैकेज के दूसरे चरण का लेखा जोखा पेश करते हुए वित्त मंत्री ने आज 9 एलान किया. जिसपर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपनी प्रतिक्रिया दी और घोषणाओं की आलोचना की.