Nirmala Sitharaman in US: अमेरिका में भारतीय समुदाय से मिलीं वित्त मंत्री सीतारमण, कहा- भारत की प्रगति का बनें हिस्सा
Nirmala Sitharaman in US: अमेरिका में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विदेश में रह रहे भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने उनसे देश की प्रगति में भागीदार बनने का अनुरोध किया है.
![Nirmala Sitharaman in US: अमेरिका में भारतीय समुदाय से मिलीं वित्त मंत्री सीतारमण, कहा- भारत की प्रगति का बनें हिस्सा Nirmala Sitharaman says People of Indian origin should be part of India's progress in next 25 years Nirmala Sitharaman in US: अमेरिका में भारतीय समुदाय से मिलीं वित्त मंत्री सीतारमण, कहा- भारत की प्रगति का बनें हिस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/24/3c0bd55e14c02bee726f586547f7d4f2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nirmala Sitharaman in US: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विदेशों में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों से अगले 25 वर्षों के दौरान देश की प्रगति में भागीदार बनने का अनुरोध किया है. अमेरिका के दौरे पर गईं सीतारमण ने सिलिकॉन वैली में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अगले 25 वर्षों में अपनी आजादी के सौ साल पूरा करने वाला है. इस दौरान विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को भारत की प्रगति में भागीदार बनना चाहिए.
वित्त मंत्रालय की तरफ से रविवार को किए गए एक ट्वीट के मुताबिक, सीतारमण ने इन्नोवेसन और रिसर्च के क्षेत्र में भारतीयों के योगदान पर प्रकाश डाला. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की तरफ से किए गए संरचनात्मक सुधारों का भी जिक्र करते हुए भारतीय समुदाय से आजादी के अमृत काल का हिस्सा बनने का अनुरोध किया. भारतीय समुदाय से मुलाकात के दौरान वहां पर अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू भी मौजूद रहे.
Union Finance Minister Smt. @nsitharaman today interacted with vibrant Indian community in Silicon Valley, San Francisco Bay Area. FM was also accompanied by India’s Ambassador to the US, Shri @SandhuTaranjitS. (1/2) pic.twitter.com/b1J1s0fB9G
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) April 24, 2022
भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष से 100 वर्ष तक के समय को सरकार ने 'अमृत काल' का नाम दिया है. इस अवधि में भारत को विकास के नए सफर पर ले जाने का संकल्प सरकार ने जताया है. सीतारमण ने अमेरिका में बड़ी संख्या में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से प्रगति के इस सफर का हिस्सा बनने को कहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Rashmi Yadav Suicide Case: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को घेरा
Nitesh Rane की CM Uddhav Thackeray को चुनौती- सिर्फ 24 घंटों के लिए हटा लो पुलिस...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)