Delhi Ordinence: देश की राजधानी के लिए केंद्र सरकार की ओर से लाए गए अध्यादेश को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं. इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने बुधवार (14 जून) को कहा कि अरविंद केजरीवाल पंजाब के अपने समकक्ष भगवंत मान को देशभर में यात्रा के दौरान अपने साथ रखते हैं, ताकि वह मान के सरकारी विमान का इस्तेमाल कर सकें.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने दिल्ली भाजपा के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाले देश के रूप में उभरा है और आने वाले वर्षों में भी ऐसा ही रहेगा. केंद्रीय मंत्री ने केजरीवाल पर सियासी हमला करते हुए उन पर गरीबों के कल्याण में लगने वाले पैसे का इस्तेमाल कर खुद के लिए शीश महल बनवाने का भी आरोप लगाया.
सीएम हाउस के रिनोवेशन को लेकर भी निशाने पर हैं केजरीवाल
बीजेपी की ओर से केजरीवाल के आधिकारिक आवास के रिनोवेशन में अनियमितता का आरोप लगाते हुए उन्हें लगातार घेरने की कोशिश की जा रही है. सीतारामन ने आरोप लगाया, ''गरीबों के कल्याण में इस्तेमाल होने वाला पैसा केजरीवाल के लिए शीश महल बनाने पर खर्च किया गया है.”
केंद्र सरकार पर हमलावर है AAP
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी नेताओं के साथ बैठक कर सहयोग पाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की. इन सभी बैठकों के दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान मौजूद रहे.
केजरीवाल चाहते हैं कि विपक्ष के सभी दल दिल्ली अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी का समर्थन करें. हाल ही में उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान में एक रैली आयोजित की थी. इस रैली में केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.